बिहार :आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे पटना,कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना :राष्‍ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद लंबे अरसे के बाद आज बिहार आ गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनके दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव स्वागत करने पहुंचे हैं.इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव के आने से बिहार में उनकी पार्टी को नई ताकत मिलेगी और साथ ही साथ कार्यकर्ताओं का उत्‍साह भी बढ़ेगा.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव काफी लंबे समय के बाद बिहार आ गए.

पटना एयरपोर्ट पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया है. हजारों की संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर आरजेडी सुप्रीमो का स्वागत करने पहुंचे. इस दौरान लालू के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहें.







लालू यादव की गाड़ी के ऊपर फूलों की वर्षा की गई. इस दौरान राजद समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. लालू यादव एक डीएम पार्टी के रंगरूप में पटना पहुंचे हैं. उन्होंने हरे रंग की टोपी पहनी हुई है. साथ ही हरे रंग का एक गमछा भी उन्होंने अपने साथ रखा है.


पटना एयरपोर्ट से लालू का काफिला बाहर निकल गया है. बताया जा रहा है कि लालू यादव 10 सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास जायेंगे. कुछ ही मिनटों ने लालू राबड़ी आवास पर मौजूद होंगे. पटना एयरपोर्ट पर बाहर निकलने के बाद लालू ने मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की. वहां एयरपोर्ट पर काफी ज्यादा भीड़ थी. लिहाजा लालू सीधे अपनी कार में बैठे कर वहां से राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए। लालू यादव के आगमन के बाद दोनों भाइयों के बीच जारी मतभेद समाप्त होता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। तेज प्रताप यादव ने उनके आगमन के बाद ट्वीट कर कहा कि गीदड़ो से कह दो की आज जरा घर से बाहर ना निकले क्योंकी शेर आज वापस आ रहा है ! बिहार की जनता की आवाज जिसे बंद करने का प्रयास किया गया लेकिन सत्य प्रताड़ित किया जा सकता है पराजित नहीं! वंदे मातरम् ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे पटना,कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

error: Content is protected !!