टेढ़ागाछ में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बच्चों ने दिखाया दम, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह।

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ के मैदान में मंगलवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता “मसाला 2025” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।


कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम एवं जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी ने कहा, “खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार है।

यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर भी देता है।”प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम ने खेल को बच्चों के फिटनेस के लिए अनिवार्य बताया, वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा,“शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है और अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें।

यही भविष्य निर्माण की दिशा है।कार्यक्रम का संचालन जीवन कुमार सिंह और मोहम्मद नादिर ने संयुक्त रूप से किया।प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, दौड़, फुटबॉल व वॉलीबॉल जैसे खेलों में बच्चों ने दमखम दिखाया।मौके पर प्रधानाध्यापक नंदकुमार सिंह, जगमोहन प्रसाद दास, मो. ग्यास सरवर, मनोज कुमार मंडल, जकी अनवर, संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a comment

टेढ़ागाछ में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

error: Content is protected !!