किशनगंज/प्रतिनिधि
सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ने के बाद सामाजिक परिवेश में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है ।युवक और युवतियां समय से पूर्व ही आकर्षण की वजह से एक दूसरे के करीब आ जाते है जिसका खामियाजा पूरे परिवार को उठाना पड़ता है।ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां एक मुहल्ले से लापता नाबालिग को पुलिस ने सफलता पूर्वक बरामद कर लिया है ।लेकिन युवती की बरामदगी के बाद जो कहानी सामने आई है वो चौंकाने वाला है।दरअसल युवती की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए महाराष्ट्र निवासी एक युवक से हुई थी जिसके बाद युवती घर से फरार हो गई ।
मामले को लेकर नाबालिग लड़की के परिजन ने नौ दिन पूर्व सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई था। शिकयत मिलने के बाद पुलिस नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुट गई थी ।मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग कोचिंग के लिए जाती थी इसी दौरान वो लापता हुई थी।बताया जाता है की नाबालिग लड़की इंस्टाग्राम के माध्यम से महाराष्ट के रहने वाले एक युवक के संपर्क में आई थी।
आरोपी युवक भी नाबालिग लड़की की तलाश में किशनगंज पहुंच गया था।वहीं सदर थाना की पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने कहा कि नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया है।आगे की प्रक्रिया चल रही है।
उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।गौरतलब हो कि पिछले दो माह में इस तरह के आधा दर्जन मामले सामने आए है।जिसमें पहले तो पीड़ित परिवार के द्वारा अपहरण का मामला दर्ज करवाया जाता है।बाद में पुलिस की जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ निकलता है।जरूरत है अभिभावकों को भी सतर्कता बरतने की ताकि इस तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े।