कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ कल (बुधवार)विधायक हाजी इजहार असफी के अगुवाई में मस्तान चौक पर चक्का जाम किया जाएगा।इसे लेकर मंगलवार को विधायक हाजी इजहार असफी ने कठामठा स्थित अपने आवास पर बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार की।
इस संदर्भ में विधायक हाजी इजहार असफी के निजी सहायक आसिफ अली ने बताया कि सरकार और चुनाव आयोग न हक आम लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।
राजद प्रदेश के आह्वान पर नौ जुलाई को सुबह 10 बजे से चक्का जाम किया जाएगा। बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक अहमद विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, सांसद प्रतिनिधि कोचाधामन शाहनवाज हैदर,राजद के युवा प्रखंड अध्यक्ष सरवर आलम इत्यादि मौजूद थे।
Post Views: 134