किशनगंज :दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट,जांच में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज जिले के महीनगांव खाड़ी बस्ती में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है । इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पहली शिकायत राधा देवी, पत्नी धमेंदर पासवान, ने दर्ज कराई, जबकि दूसरी शिकायत बीप्पी कुमार पासवान, पिता बालेश्वर पासवान, ने दी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौज और लूटपाट का आरोप लगाया है।

राधा देवी ने कहा घर से 50 मीटर दूर बगीचे में अमर पासवान, अभिनास पासवान, कालू पासवान, कीश पासवान और संतोष पासवान नशे की हालत में आपस में झगड़ा कर रहे थे। राधा ने उन्हें झगड़ा रोकने को कहा, जिस पर कालू ने अपने साथियों को राधा पर हमला करने का आदेश दिया। अमर ने लाठी से उनके सिर पर वार किया, जिसे राधा ने हाथ से बचाने की कोशिश की, लेकिन उनके हाथ और नाक में चोट लगी, जिससे खून बहने लगा। कालू ने उनकी नाक से 8,000 रुपये की सोने की बेसर और 5,000 रुपये की चांदी की मोटी बलिया छीन ली, जिससे उनकी नाक कट गई। भीड़ जमा होने पर हमलावर फरार हो गए, और राधा को सदर अस्पताल ले जाया गया।

वहीं, बीप्पी कुमार पासवान ने अपनी शिकायत में , कहा है कि उनकी मां और पत्नी राधा देवी घर के सामने बैठे थे। तभी दीलीप पासवान, कमल देव पासवान, कालू पासवान, अमर पासवान और राम कुमार उनके घर में घुस आए और राधा के बेटे अमीत कुमार को बाहर खींचने लगे। बचाव करने पर दीलीप ने बीप्पी के सिर पर बांस का फट्टा मारा, जिससे उनके आंख, नाक और गाल पर चोट आई। कमल ने उनकी पीठ पर लाठी से हमला किया, जबकि अमर ने बीप्पी की पत्नी विमला देवी पर लाठी से वार किया। राम कुमार ने विमला के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया, जिससे उनके कपड़े फट गए। बीप्पी की मां चांदवती को भी गाली-गलौज के साथ मारपीट का सामना करना पड़ा। गंभीर हालत में बीप्पी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एम.जी.एम. अस्पताल रेफर किया गया।फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आवेदनों पर जांच शुरू कर दिया है और जांच के बाद विधि सम्मत कारवाई की बात कही जा रही है ।

Leave a comment

किशनगंज :दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट,जांच में जुटी पुलिस 

error: Content is protected !!