उत्पाद विभाग ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व विभिन्न चेक पोस्टों में जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान शराब पीने व शराब के साथ पांच लोगों को पकड़ा गया।बंगाल से शराब पीकर जिले में प्रवेश कर रहे चार लोगों को और शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। फरिंगगोला से एक व्यक्ति को 9 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया।

उत्पाद निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में चेक पोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बंगाल की ओर से आ रहे है लोगों की ब्रेथ एनलाइजर मशीन से शराब पीने की जांच की गई।जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही गिरफ्तार कर लिया गया। शराब के साथ पकड़े गए एक व्यक्ति को सोमवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।बाद में पकड़े गए युवकों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Leave a comment

उत्पाद विभाग ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!