प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,बच्चो को किया गया पुरस्कृत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

मंगलवार को स्थानीय प्लस टू रसल हाई स्कूल खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल 2025 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेन्द्र तांती एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने संयुक्त रुप से मशाल जलाकर किया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी सहित कई गणमान्य शामिल थे।

संदर्भ मे जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बताया की इस प्रतियोगिता में 80 मीटर,100 मीटर, 600 मीटर तथा 800 मीटर की दौड़ सहित लंबी कूद, ऊंची कूद सहित अन्य खेलों का प्रदर्शन हुआ जिसमें विजेता खिलाड़ी प्रथम को 1000, द्वितीय को 600 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 400 रुपया नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीँ चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भागीदारी देंगे।

खेल प्रतियोगिता में प्रखंड के दर्जनों विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने भागीदारी दी। कार्यक्रम में बीआरपी रंजित कुमार,शिक्षिका तृप्ति चटर्जी, शिक्षक आनंद कुमार सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a comment

प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,बच्चो को किया गया पुरस्कृत

error: Content is protected !!