किशनगंज /विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगांव पंचायत के वार्ड संख्या-11 में 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली आपूर्ति बांस-बल्ले के सहारे की जा रही है, जो क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा एक जानलेवा खतरा बना हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इतने संवेदनशील और जानलेवा स्थिति के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी पूरी तरह बेखबर और निष्क्रिय नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है। स्थानीय निवासी जफर आलम, मोहम्मद नूर आलम, अबू फैज़ और अकरम आलम ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा लगता है मानो विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही स्थिति नहीं सुधारी गई तो जन आंदोलन किया जाएगा। बांस की बजाय मजबूत पोल क्यों नहीं?
11 हज़ार वोल्ट की बिजली आपूर्ति को बांस-बल्लों से सहारा देना तकनीकी और सुरक्षा मानकों का खुला उल्लंघन है। यह लापरवाही ना सिर्फ विभागीय उदासीनता को दर्शाता है बल्कि जनता के जीवन के साथ खुलेआम खिलवाड़ भी है।
सांसद प्रतिनिधि ने जताई नाराज़गी, कार्रवाई की मांग
इस गंभीर मुद्दे पर सांसद प्रतिनिधि हसनैन ने बताया कि प्रखंड के कई गांवों में बिजली आपूर्ति इसी तरह बांस बल्लों के सहारे की जा रही है। इस संबंध में कई बार विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया गया, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली।
उन्होंने कहा कि यह लापरवाही अब जानलेवा रूप ले सकती है। जिला पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग हसनैन राजा ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि बिजली विभाग के कनिय अभियंता प्रजापति पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय बिजली व्यवस्था की तमाम जानकारी के बावजूद कनिय अभियंता की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है, जो जनहित के खिलाफ है।
अब कब जागेगा प्रशासन?
समय रहते यदि स्थायी और सुदृढ़ बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं की गई, तो एक छोटी सी चूक किसी बड़ी त्रासदी में तब्दील हो सकती है। टेढ़ागाछ की जनता अब चुप नहीं बैठेगी — जिम्मेदार अधिकारियों को या तो सुध लेनी होगी या फिर जनता की आवाज़ के लिए तैयार रहना होगा।