08 जुलाई 2025 यानि मंगलवार की शाम 6 बजे तक एसआईआर की प्रगति को देखते हुए यह संभावना प्रबल है कि गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) एकत्र करने की प्रक्रिया अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 से पहले ही पूरी हो जाएगी। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) सुचारू रूप से चल रहा है और अब तक 3,70,77,077 गणना प्रपत्र, यानी कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं के मुकाबले 46.95% फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं (शाम 6 बजे तक) — यह प्रगति एसआईआर आदेश जारी होने के 14 दिनों के भीतर हुई है।
किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पिछले दो सप्ताहों में 7.90 करोड़ प्रपत्र छापे गए और उनमें से 97% से अधिक (7,70,44,990 फॉर्म) मतदाताओं को वितरित किए जा चुके हैं। इसके अलावा, 18.16% फॉर्म ECINET पर अपलोड किए जा चुके हैं। बड़ी संख्या में संभावित मतदाता गणना प्रपत्र के साथ अपनी पात्रता से संबंधित दस्तावेज़ भी जमा कर रहे हैं, जैसा कि 24.06.2025 के एसआईआर आदेश में उल्लिखित है।
अब लक्ष्य शेष आधे गणना प्रपत्र और पात्रता दस्तावेज़ों को एकत्र करने का है, जिसके लिए अभी भी 17 दिन शेष हैं। बीते 24 घंटों (यानी कल शाम 6 बजे से आज शाम 6 बजे तक) में 82,78,617 गणना फॉर्म एकत्र किए गए हैं, जो एक ही दिन में 10.5% की प्रगति को दर्शाता है। यदि यह गति बनी रहती है, तो यह कार्य निर्धारित समय-सीमा से पहले ही पूरा किया जा सकता है।
फील्ड में 20,603 नए बीएलओ की जुड़ने से यह प्रक्रिया और तेज हुई है। पहले से ही कुल 77,895 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की मदद कर रहे हैं, फॉर्म भरवा रहे हैं और उन्हें एकत्र कर रहे हैं। बीएलओ द्वारा तीन निर्धारित दौरों में से पहला दौरा पूरा कर लिया गया है और दूसरा दौरा जारी है।
लगभग 4 लाख स्वयंसेवक — जिनमें सरकारी कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस सदस्य आदि शामिल हैं — बुजुर्गों, दिव्यांगों, बीमार और कमजोर वर्ग के लोगों को एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग देने हेतु कार्यरत हैं।
इसके अतिरिक्त, सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ, 963 एईआरओ, 38 जिला निर्वाचन पदाधिकारी और राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी मतदाताओं को फॉर्म जमा करने में मदद कर रहे हैं।
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों ने बीएलए की नियुक्तियों में तेजी लाई है और वे सक्रिय रूप से जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। अब तक 1,56,626 बीएलए नियुक्त किए जा चुके हैं, जो अभियान शुरू होने के समय 1,38,680 थे। मैनुअल ऑफ इलेक्टोरल रोल की धारा 25.2.1 के अनुसार, वे अभी भी और बीएलए नियुक्त कर सकते हैं।