नए नए फरमानों से पुनरीक्षण कार्य को लेकर मतदाताओं में भ्रम की स्थिति: सऊद आलम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली/रणविजय


राजद विधायक सऊद आलम ने विधानसभा चुनाव से ऐन वक्त पहले चुनाव आयोग के द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि जिस तरह से चुनाव आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर मतदाताओं के लिए रोज नए नए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं उनसे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति फैली है. तय डेडलाइन से काफी पहले ही मतदाताओं पर कागजात प्रस्तुत करने और बीएलओ के माध्यम से फॉर्म जमा करने का दवाब दिया जाना काफी अनुचित है.

गांव में ऐसे भी मतदाता हैं जो अन्य प्रदेशों में रह रहे हैं उन्हें इसके लिए पर्याप्त मौका दिया जाना चाहिए. इसलिए राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव आयोग के निर्णय के विरुद्ध एवम मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार आवाज बुलंद कर रही है. विधायक सऊद आलम ने ये बातें एक शिलान्यास समारोह के दौरान कही है. दरअसल राजद विधायक सऊद आलम ने मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बंदरझूला, रसिया, खारूदह, तातपौआ पंचायतों में आधे दर्जन सड़कों का विधिवत रूप से शिलान्यास किया है.

करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली इन सड़कों से ग्रामीण क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेंगी, साथ ही कृषि व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. राजद विधायक ने ठाकुरगंज प्रखंड में 64.31 लाख की लागत से बंदरझुला स्कूल से नया मिडिल स्कूल जाने वाली सड़क, 56.97 लाख की लागत से बॉर्डर रोड से सोनामनी जोरबाड़ी तक जाने वाली सड़क निर्माण, इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष के तहत 70.67 लाख की लागत से खारूदह पंचायत के खारुदह से बेलबाड़ी गांव को जोड़ने वाली सड़क, रसिया पंचायत में 82.12 लाख की लागत से प्रधानमंत्री सड़क से भोराभिट्ठा कामत टोला तक जोड़ने वाली सड़क, रसिया पंचायत में 66.66 लाख की लागत से प्रधनमंत्री सड़क से साबोडांगी निकड़बाड़ी पश्चिम तक जाने वाली सड़क, तातपौआ पंचायत में 95.61 लाख की लागत से साबोडांगी प्राईमरी स्कूल से हिन्दू टोला तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया है. इस मौके पर मुखिया इकरामुल हक, पूर्व मुखिया सुकुमार सिन्हा, पूर्व मुखिया साबिर आलम, रुआब आलम, महबूब आलम, पंसस राजेश कुमार दास, हरिनारायण सिन्हा, आफाक आलम, अब्दुल रज्जाक, नौशाद आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें.

Leave a comment

नए नए फरमानों से पुनरीक्षण कार्य को लेकर मतदाताओं में भ्रम की स्थिति: सऊद आलम

error: Content is protected !!