किशनगंज में मनाया गया अभाविप का 77वां स्थापना दिवस, राष्ट्र पुनर्निर्माण का संकल्प

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जिला इकाई द्वारा 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक अमित मंडल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ माहौल राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया।

अमित मंडल ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र पुनर्निर्माण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह लक्ष्य छात्रों को संस्कारित और जागरूक बनाकर ही हासिल किया जा सकता है। अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्र, समाज और राष्ट्र हित में विभिन्न आयामों के माध्यम से वर्षभर गतिविधियां संचालित करता रहा है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि जीवन केवल जीने के लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित होना चाहिए। इस दिशा में विचार और कर्म की आवश्यकता है।

जिला संयोजक दीपक चौहान ने देश के समक्ष राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि इनका सामना करने के लिए युवाओं को एकजुट होकर आगे आना होगा। उन्होंने अभाविप की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन छात्रों को राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ जोड़कर देश की मजबूती के लिए कार्य करता है।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अभाविप के उद्देश्यों और कार्यों को समझा और संगठन से जुड़ने की इच्छा जताई। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और प्रेरक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया, जिसने युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जागृत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a comment

किशनगंज में मनाया गया अभाविप का 77वां स्थापना दिवस, राष्ट्र पुनर्निर्माण का संकल्प

error: Content is protected !!