टेढ़ागाछ में पंचायत उपचुनाव: 8,751 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,पोलिंग पार्टियां रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ प्रखंड के दो पंचायतों में 09 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम और आवश्यक चुनावी सामग्री उपलब्ध कराते हुए उन्हें संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि टेढ़ागाछ प्रखंड में दो स्थानों पर उपचुनाव आयोजित किया जा रहा है।

इसमें बैगना पंचायत में मुखिया पद के लिए तथा मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या-2 में वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान होगा। बीडीओ ने जानकारी दी कि कुल 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 18 केंद्र बैगाना पंचायत में तथा 1 केंद्र मटियारी पंचायत में स्थापित किया गया है। सभी केंद्रों पर पांच-पांच मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या-2 में कुल 721 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बैगना पंचायत में मुखिया पद के लिए कुल 8,030 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान की तैयारियों के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदर्श कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, राजस्व पदाधिकारी प्रिंस कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a comment

टेढ़ागाछ में पंचायत उपचुनाव: 8,751 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,पोलिंग पार्टियां रवाना

error: Content is protected !!