निसार अहमद/बहादुरगंज
विधान सभा चुनाव से पूर्व करवाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। विपक्षी दल के नेता इसे वोट बंदी कह रहे है। जिसे लेकर बुधवार को बिहार बंद का आव्हान किया गया था । उसी क्रम में किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड में भी राजद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता सड़क पर उतरे और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया ।
बहादुरगंज एलआरपी चौक पर सैकड़ो की संख्या में जुटे राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया और केंद्र सरकार एवं चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान राष्ट्रीय उच्य पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गया।
इस मौके पर विधायक अंजार नईमी ने कहा कि सरकार साजिश के तहत गरीबों से उनके वोट का अधिकार छीनना चाहती है लेकिन उसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे ।विधायक श्री नईमी ने कहा कि अगर चुनाव आयोग हमारी मांगों को नहीं मानती तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा ।प्रदर्शन में शबी अनवर,जफर आलम,नजमुल हुदा,संतोष कुमार यादव, सरवर आलम,रफीक आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे।