किशनगंज /प्रतिनिधि
महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के नेतृत्व में टीम मास्टर मुजाहिद आलम द्वारा जगह-जगह बंद को सफल बनाया गया। टीम मास्टर मुजाहिद द्वारा डेरामारी,धनपुरा,जनता कनैहयाबारी,सराय,पुठीमारी,सोन्था हाट, भट्टा हाट, बरबट्टा हाट,शीतील नगर, बिशनपुर हाट,माराडांगा चौक पर दुकानों को बंद करवाया गया साथ ही चक्का जाम किया गया।
जिसकी वजह से पुरी तरह यातायात व्यवस्था बाधित रही।एन एच 327 ई पर चक्का जाम के दौरान पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को दिन के 1.30 बजे उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ हिरासत में ले कर कोचाधामन थाना लाया गया।ये खबर सुनकर हजारों की तादाद में उनके समर्थक थाने पहुंच गए।शाम 3.30 बजे सभी को बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया।
हिरासत में लिए गए नेताओं में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के साथ साथ जिला पार्षद प्रतिनिधि तुफैल अहमद डब्लू, जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही, समाजसेवी फराग अहमद, मुखिया तनवीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि शादाब मोअज्जम, मुखिया प्रतिनिधि नफीस आलम उर्फ बुल्लेट, पप्पू झा,सुरज रजक, सद्दाम भारती, मुनाजिर आलम,बाबर आलम, नफीस राही, पूर्व मुखिया मकसूद आलम,शेरशाह भारती सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।