किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता चौक स्थित एक चाट-चाउमीन की दुकान के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। घटना शाम करीब 7-8 बजे की बताई जा रही है।
घायल पक्ष के मो. आलम के अनुसार, उनका बेटा सादाब रजा अपने दोस्तों मोहम्मद सायक, आसिफ रजा, नाहिद आलम, सबी रजा और गोलू के साथ किसी दुकान पर खाना खा रहा था। इसी दौरान समिति प्रतिनिधि कमरूजमा, हसनैन, ताहमीद समेत 12 लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे।
हमलावरों ने आसिफ रजा और नाहिद पर धारदार हथियार से पीछे से वार किया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। सादाब रजा, मोहम्मद सयाक और सबी रजा को भी लाठी-डंडों से पीटा गया। सभी घायलों को बहादुरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
इस मामले पर आरोपित समिति प्रतिनिधि कमरूजमा ने जानकारी देते हुए बताया कि, दो गुटों के बीच मारपीट हो रही थी। मैं इस दौरान मामले को शांत कराने गया, इतने में ही मैने बस मामले को शांत कराने की कोशिश की थी। ये सभी आरोप बेबुनियाद है।
मामले को लेकर घायल पक्ष ने बहादुरगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए है। थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया, घटना के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।