किशनगंज:10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर मत्स्य मेला का होगा आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

पोठिया प्रखंड अंतर्गत मात्स्यिकी महाविद्यालय, अर्राबारी में राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर 10 जुलाई को मत्स्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय तथा संयोजक डॉ. वी. पी. सैनी, डीन, मात्स्यिकी महाविद्यालय, अर्राबारी, किशनगंज होंगे। यह मेला राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदराबाद द्वारा प्रायोजित है।

इस कार्यक्रम में डॉ इंद्रजीत सिंह, कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि तथा डॉ अनूप दास, निदेशक, आईसीएआर-आरसीईआर, पटना विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

मेले के प्रमुख आकर्षणों में किसान-वैज्ञानिक संवाद, उद्योग-शैक्षणिक संगोष्ठी, छात्रों द्वारा स्टार्ट-अप प्रतियोगिता, मत्स्य खाद्य प्रदर्शनी, स्कूली छात्रों का भ्रमण, प्रदर्शनियाँ, सजावटी मछली प्रदर्शन एवं बिक्री इत्यादि शामिल हैं। इस मेले में किसान, सहकारी समितियां, गैर सरकारी संगठन, केवीके, आईसीएआर संस्थान, मत्स्य पालन विभाग, स्कूल और कॉलेज के छात्र, उद्योग जगत के लोग, उपभोक्ता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों को मत्स्य भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में देश और प्रदेश की जानी-मानी मत्स्य विशेषज्ञ भाग लेंगे।

Leave a comment

किशनगंज:10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर मत्स्य मेला का होगा आयोजन

error: Content is protected !!