किशनगंज:पूर्व मुखिया प्रतिनिधि करुणा प्रसाद दास के निधन से शोक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के पूर्व मुखिया शीला रानी दास के पति पूर्व मुखिया प्रतिनिधि करुणा प्रसाद दास का मंगलवार सुबह 6:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। यह समाचार सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग गहरे दुःख और मातम में डूबा हुआ है।

करुणा प्रसाद दास की धर्मपत्नी शीला रानी दास एवं बच्चों व रिश्तेदारों के रो-रो कर बुरा हाल है।करुणा प्रसाद दास की धर्मपत्नी शिला रानी दास 2006 से 2016 तक लगातार दो बार डाकपोखर पंचायत के मुखिया पद पर थी। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि करुणा प्रसाद दास को लोग सम्मानपूर्वक “के.पी. साउंड” के नाम से जानते थे — जो न सिर्फ उनके व्यवसाय की पहचान थी, बल्कि उनके व्यक्तित्व की भी।

कर्मठता, लगन और सेवा भाव से ओत-प्रोत उनका जीवन क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उनका जीवन सादगी, सेवा और समर्पण का परिचायक था। वह केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि हर दिल अज़ीज़ शख्सियत थे। हर दुख-सुख में लोगों के साथ खड़े रहने वाले श्री दास जी अब संसार में नहीं रहे,यह विश्वास करना अत्यंत कठिन है।

वह अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री एवं भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं। उन्हें चाहने वालो में मायूसी है।वे सभी ईश्वर से प्रार्थना किया कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले। भगवान परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।

Leave a comment

किशनगंज:पूर्व मुखिया प्रतिनिधि करुणा प्रसाद दास के निधन से शोक

error: Content is protected !!