नवादा :रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार को पीट पीट कर किया अधमरा ,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रामजी प्रसाद /रिंकू

मोबाइल दुकानदार द्वारा रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों द्वारा उसे पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया है।मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस गली की है ।जहा राजीव कुमार नामक युवक अपना मोबाइल की दुकान चलाता है ।बताया जाता है कि गुंडों ने दुकानदार से दशहरा का खर्चा मांगा जिससे इनकार किए जाने पर उसकी पिटाई की गई है।

पीड़ित ने बताया कि 2 दिनों से अपराधी उससे रंगदारी की मांग कर रहे थे नहीं देने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी गई थी डर से वह दुकान नहीं खोल रहा था ।आज दुकान उसने खोलना शुरू किया बंद करने के समय में जब बाजार की चहलकदमी कम हो गई तब दर्जन भर के संख्या में गुंडे,पिस्तौल ,लाठी, डंडा , रॉड के साथ उसके दुकान पर आए और हमला कर दिया।पिटाई से वो गंभीर रूप से घायल हो गया ।






राजीव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है और हालात ठीक है ।पीड़ित के पिता ने बताया कि हरिश्चंद्र स्टेडियम के निकट रहने वाले अनिल चौधरी और अमित चौधरी सहित दर्जनभर लोग आ गए और रंगदारी मांगने के लगा देने से इनकार करने पर राजीव के ऊपर सभी एक साथ लाठी-डंडों से टूट पड़े नवादा नगर के कानून व्यवस्था नित्य गिरते जा रहे हैं पुलिस अपराधियों के आगे छोटा साबित हो रहे हैं ।जरूरत है आम जनता में विश्वास दिलाने के लिए अपराधियों पर नकेल कसने की जल्द से जल्द पुलिस को इस बारे में कठोर कदम उठाना चाहिए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार को पीट पीट कर किया अधमरा ,अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!