किशनगंज :लोहागारा हाट में हुए सोना चांदी दुकान में चोरी मामले के नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागारा हाट में बीते दिनों हुए सोना चांदी दुकान में चोरी मामले के नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागारा हाट में 27।08।21 की देर रात प्रवीण कुमार कर्मकार की सोना चांदी की दुकान पर कुछ चोरों के द्वारा दुकान के पीछे का टीना काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।तभी आस-परोस के लोगों के द्वारा हो-हल्ला करने पर चोर मौके से सामान लेकर भाग निकले एव दो चोरो को ग्रामीणों ने मौके से पकड़कर बहादुरगंज पुलिस के हवाले किया था।

वहीं घटना की लिखित शिकायत दुकान मालिक के द्वारा बहादुरगंज थाने में दी गई।जिसके तहत पुलिस ने थाना कांड संख्या 241।21 के तहत मामला दर्ज कर मामले में संलिप्त अन्य चोरों की तलाश में जुट गई थी।इसी क्रम में बीती रात मामले के नामजद आरोपी राहीद उर्फ छोटू पिता लाल बाबू साकिन मदनी टोला लोहागारा निवासी को उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा जेल भेजने का कार्य किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :लोहागारा हाट में हुए सोना चांदी दुकान में चोरी मामले के नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!