किशनगंज:जिले में गांधी जयंती के अवसर पर सफल रहा महा-टीकाकरण अभियान,258 सत्र स्थलों पर उत्साहित होकर लोगो ने लगवाया टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


जिले में 60 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया टीकाकरण किया जा चूका है

  • बिल्कुल सुरक्षित है कोविड-19 टीका, संक्रमण से सुरक्षा को जरूर लगवाएं सभी लोग

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिले में गांधी जयंती के अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण महा मेगा अभियान चलाया गया जिसमे स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी ने टाउन हॉल एवं शहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया |सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान में लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है। अब लोगों को लग रहा कोविड-19 टीका बिल्कुल सुरक्षित है और यह लोगों की प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना जरूरी है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने महाअभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने के लिये आम जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण माह दिसम्बर तक संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है।






258 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन:


ज़िले से कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों समेत कुल 258 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन गया । जिले में लक्षित आबादी की लगभग 60 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया का चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अबतक लगभग 7.87(खबर लिखे जाने तक ) लाख डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं। 6.57 लाख से अधिक लोगों को प्रथम तथा 1.29 हजार से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाया जा चुका है।
कोविड टीकाकरण महा-अभियान की सफलता के लिए डीएम ने आभार प्रकट किया।


जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिला वासियों से गांधी जयंती के अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण महा मेगा अभियान की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि आगामी दशहरा पर्व एवं पंचायत निर्वाचन 2021 को देखते हुए राज्य भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों का सेकंड डोज का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है साथ ही जिले में लोगों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने हेतु ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के साथ टेस्टिंग किया जा रहा है जिससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा।। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों का भी कोविड जाँच सुनिश्चित किया जा रहा है ।समाज को कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफलता का महत्व बताया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया |

अभियान की सफलता से बढ़ा कर्मियों का उत्साह :


सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के कुशल नेतृत्व व बेहतर मार्गदर्शन अभियान की सफलता में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। जिलाधिकारी की अगुआई में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, आशा कर्मियों एवं साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों ने अभियान को सफल बनाने में जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की। इसका नतीजा रहा कि जिले में संचालित मेगा टीकाकरण अभियान अप्रत्याशित रूप से सफल साबित हुआ। इससे अभियान को सफल बनाने में जुटे कर्मियों का उत्साह व मनोबल ऊंचा हुआ है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज:जिले में गांधी जयंती के अवसर पर सफल रहा महा-टीकाकरण अभियान,258 सत्र स्थलों पर उत्साहित होकर लोगो ने लगवाया टीका

error: Content is protected !!