बंगाल : पानीटंकी पुलिस ने 115 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत -नेपाल सीमांत व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी स्थित गौरसिंह जोत इलाके से पानीटंकी पीपी पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम उदेव राय (39) और कमल महंता (24) है। उदेव राय गौरसिंह जोत के निवासी व कमल महंता वारिशजोत के निवासी हैं।

इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि पानीटंकी पुलिस पोस्ट ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी इलाके के गौरसिंह जोत में अभियान चलाया और उस इलाके में दो व्यक्तियों की तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में उक्त दोनों व्यक्तियों के पास से 115 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।इसके पानीटंकी पीपी पुलिस ने ब्राउन शुगर को जब्त करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर खोरीबाड़ी थाना ले आयी , जहां खोरीबाड़ी थाना पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद दोनों व्यक्तियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बंगाल : पानीटंकी पुलिस ने 115 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!