नक्सलबाड़ी :139 किलो गांजा के साथ दो तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

घोस पुकर पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घोषपुकुर थाना प्रभारी अनिर्बान नायक के नेतृत्व में गुप्त सूत्रों के आधार पर घोषपुकुर स्थित गांधीमोड़ में एक ट्रक से 139 किलो गांजा बरामद किया गया। साथ ही इस संबंध में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है ।






गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय शर्मा (41) और अफजल हुसैन (30) हैं। दोनों त्रिपुरा के सिपाहीझोला जिला अंतर्गत विशालगढ़ इलाके के रहने वाले हैं। इस संबंध में ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि घोषपुकुर थाना प्रभारी अनिर्बान नायक के नेतृत्व में गांधीमोड़ में उक्त ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त ट्रक से 139 किलो गांजा बरामद किया गया।साथ ही उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया जब्त गांजा की बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये है।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

नक्सलबाड़ी :139 किलो गांजा के साथ दो तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!