आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह 12 जुलाई को पहुंचेंगे किशनगंज,कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आगामी 12 जुलाई को किशनगंज आएंगे।इसे लेकर तैयारियां की जा रही है।इस बात की जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील आलम ने दी।
इस बाबत जिला अध्यक्ष शकील आलम ने कहा कि संजय सिंह वक्फ बोर्ड से जुड़ी समस्या और मतदाता सूची पुनरीक्षण में हो रही अनियमितताओं के विरोध में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम वक्फ बचाओ,संविधान बचाओ,वोटर बचाओ,बिहार बचाओ को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन किशनगंज शहर के चूड़ी पट्टी स्थित कम्युनिटी हॉल में किया गया है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संजय सिंह आम जनता,सामाजिक संगठनों एवं मीडिया से संवाद करेंगे और केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे जनविरोधी कानूनों और बिहार में हो रहे लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के खिलाफ जानकारी साझा करेंगे। इस मौके पर
पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी नियाज अहमद,बिपिन कुमार यादव मौजूद थे।

Leave a comment

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह 12 जुलाई को पहुंचेंगे किशनगंज,कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

error: Content is protected !!