- “स्तनपान के रक्षा की जिम्मेदारी आखिरकार है किसकी” थीम” पर कार्यशाला का आयोजन
- मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार ,मां के शरीर में दूध पैदा होना एक नैसर्गिक प्रक्रिया
किशनगंज /प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमण के दौर में सभी एहतियात बरत रहे हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता को ले लोगों में जागरूकता आयी है। शिशुओं के लिए आधारभूत पोषण में स्तनपान मुख्य रूप से शामिल है। बच्चे के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए माँ का दूध जरूरी है। माँ के दूध के अलावा छ्ह महीने तक के बच्चे को ऊपर से पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है। स्तनपान कराने से बच्चे में भावनात्मक लगाव पैदा होता है और उसे यह सुरक्षा का बोध भी कराता है।
कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन की अध्यक्षता में
शिशुओं को कुपोषण से बचाने और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति के प्रांगन में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन की अध्यक्षता में किया गया| सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि जन्म के पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजात शिशुओं में मृत्यु की संभावना 20 प्रतिशत तक कम हो जाती है। इसके साथ ही पहले छह महीने तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया एवं निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना 11 से 15 गुना तक कम हो जाती है। जिसमें बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाव, शिशु मृत्यु दर में कमी, स्तनपान की सही स्थिति , कैंसर जैसी गंभीर बीमारी, 6 माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान आदि मुद्दे शामिल रहे। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ मुनाजिम , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम , डॉ देवेन्दर कुमार , जिला कार्यक्रम समन्वयक विश्वजीत कुमार आदि उपस्थित थे ।
निमोनिया- डायरिया से बच्चों को बचाने के लिए शुरुआती स्तनपान जरूरी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने कार्यशाला में बताया डायरिया व निमोनिया से बचाव में स्तनपान बहुत ही कारगर है। माँ के दूध की महत्ता को समझते स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि जन्म के तुरंत बाद कंगारू मदर केयर तकनीक अपनाते हुए बच्चे को माँ की छाती पर रखकर स्तनपान की शुरुआत लेबर रूम के अंदर ही कराने के लिए बताया जाता है। नवजात शिशु के लिए मां का पहला पीला गाढ़ा दूध कोलेस्ट्रम संपूर्ण आहार होता है। जिसे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर ही शुरू कर देना चाहिए। बच्चे को 6 महीने की अवस्था तक स्तनपान कराना चाहिए। शिशु को 6 महीने की अवस्था और 2 वर्ष अथवा उससे अधिक समय तक स्तनपान कराने के साथ-साथ पौष्टिक पूरक आहार भी देना चाहिए। मां के शरीर में दूध पैदा होना एक नैसर्गिक प्रक्रिया है। जब तक बच्चा दूध पीता है, तब तक मां के शरीर में दूध पैदा होता है एवं बच्चे के दूध पीना छोड़ने के पश्चात कुछ समय बाद अपने आप ही स्तन से दूध बनना बंद हो जाता है। उन्होंने बताया, मां का दूध जिन बच्चों को बचपन में पर्याप्त रूप से पीने को नहीं मिलता, उनमें बचपन में शुरू होने वाली मधुमेह की बीमारी अधिक होती है। बुद्धि का विकास उन बच्चों में दूध पीने वाले बच्चों की अपेक्षाकृत कम होता है। अगर बच्चा समय से पूर्व जन्मा (प्रीमेच्योर) हो, तो उसे बड़ी आंत का गंभीर रोग, नेक्रोटाइजिंग एंटोरोकोलाइटिस हो सकता है। अगर गाय का दूध पीतल के बर्तन में उबाल कर दिया गया हो, तो उसे लिवर (यकृत) का रोग इंडियन चाइल्डहुड सिरोसिस हो सकता है। इसलिए मां का दूध छह-आठ महीने तक बच्चे के लिए श्रेष्ठ ही नहीं, जीवन रक्षक भी होता है।
स्वास्थ्य संस्थान में स्तनपान कक्ष ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर का निर्माण कराया जाना है –
प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में स्तनपान कक्ष ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर का निर्माण कराया जाना है। यह कक्ष उस संस्थान के ओपीडी के पास और कंगारू मदर केयर वार्ड के अतिरिक्त होगा । इसके साथ ही विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका घर-घर जाकर गर्भवती और धातृ माताओं को छह महीने तक केवल स्तनपान कराने के महत्व के बारे में बताएगी और प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार और शुक्रवार को वहां आने वाली सभी 2 वर्ष तक की माताओं से सेविका और आशा इस अभियान में उनसे जुड़ने के लिए कहेंगी। साथ ही आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा अगस्त माह में होने वाले वीएचएसएनडी में सभी दो वर्ष तक के बच्चों की माताओं को निमंत्रित किया जाए। साथ ही, उनके द्वारा बताई गई इनफैंट एंड यंग चाइल्ड फीडिंग के अभ्यासों तथा उनके बच्चों के पोषण स्तर में हुए सुधार के आधार पर चिह्नित माताओं की प्रशंसा करें।
स्तनपान से शिशु को होने वाले फायदे
- अच्छा और सम्पूर्ण आहार होता है मां का दूध
दूध में पाया जाने वाला कोलेस्ट्रम शिशु को प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है
शिशु को रोगों से बचाता है
शिशु की वृद्धि अच्छे से होती है
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- सीमा सुरक्षा बल ने 9 बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तारभारतीय सीमा से बांग्लादेश जाने के दौरान हुई गिरफ्तारी राजस्थान में एक साल से रह रहे थे गिरफ्तार बांग्लादेशी किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज से सटे भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को … Read more
- उत्पाद विभाग की टीम ने ब्लॉक चौक के पास 257 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह ब्लॉक चौक के पास किशनगंज -बहादुरगंज पथ पर शराब तस्करी के खिलाफ कारवाई करते हुए 257 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। जप्त … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी,एसएसबी जवानों द्वारा चलाया जा रहा हैसघन तलाशी अभियानरिपोर्ट :विजय कुमार साह भारत पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के बाद देश की तमाम सीमाओं पर सेना के जवान अलर्ट मोड पर है।उसी क्रम में किशनगंज जिले से सटे भारत नेपाल सीमा पर … Read more
- नेपाल सीमा पर तिब्बती नागरिक को किया गया गिरफ्तार, नेपाल जाने का कर रहा था प्रयास,कोर्ट में किया गया पेशरिपोर्ट : प्रतिनिधि पाकिस्तान के साथ तनाव और युद्ध के बीच भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक तिब्बती नागरिक अवैध तरीके से सीमा पार करते पकड़ा गया। पूछताछ में उसका नाम ल्हुंडुप देचेन सामने आया … Read more
- कटिहार:कोढ़ा पुलिस ने लूट की राशि 5 लाख रुपये बरामद कर धनबाद पुलिस को किया सुपुर्दकटिहार/कोढ़ा/प्रतिनिधि आदर्श कोढ़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराधियों के द्वारा सरायढेला थाना धनबाद थाना क्षेत्र में चोरी की बारदाते में लूटी गई 5,00,000 (पांच लाख) की रकम को सकुशल … Read more
- KishanganjNews:कांटा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराज़गीकिशनगंज (दिघलबैंक) मो अजमल ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक सऊद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तारबारी-पदमपुर पंचायत के कांटा ग्राम में कनकई नदी पर चल रहे कटाव निरोधक कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। … Read more
- पंचांग:शुक्रवार, मई 9, 2025 का पंचांगतिथि द्वादशी – 14:59:04 बजे तक नक्षत्र हस्त – 24:09:46 बजे तक करण बालव – 14:59:04 बजे तक, कौलव – 28:15:43 तक पक्ष :शुक्ल योग वज्र – 26:56:48 तक वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र … Read more
- बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम,चार बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत पांच को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारत बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है ।उसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हासिल हुए है ।मालूम हो कि गुप्त … Read more
- बहादुरगंज में दो घरों में एक साथ हुई चोरी से मचा हड़कंपबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत हरिनगर वार्ड 07 स्थित दो घरों का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौक़े से भाग निकले। जहां घटना की सुचना मिलते ही … Read more
- बहादुरगंज में राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत सामाजिक न्याय, सांगठनिक मजबूती व आगामी विधानसभा चुवाव को लेकर गुरुवार को बहादुरगंज के अलीहुसैन चौक स्थित ब्लू स्टार में राजद की बैठक आयोजित की गई जिसमें विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने … Read more
- रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन.जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरीथान स्थित चामा पब्लिक स्कूल सह डॉक्टर जोन कोचिंग इंस्टीट्यूट में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार और रंगा … Read more
- पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई के बाद उत्साहित भाजपाइयों ने मनाया जश्नसंवाददाता /किशनगंज भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर मंगलवार की देर रात किए गए एयर स्ट्राइक के बाद मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में जश्न का माहौल है ।भारतीय सेना के शौर्य को सभी नमन कर … Read more
- खबर का असर : पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत के बाद अधिकारियों ने निर्माण कार्य का लिया जायजाटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हॉटगाव पंचायत के हॉटगाव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। निर्माण कार्य में संवेदक मो. शफीक आलम द्वारा गंभीर लापरवाही … Read more
- पाक अधिकृत कश्मीर पर लहराना है भारतीय तिरंगा : कारी शोएबराजद नेताओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई कारवाई को सराहा संवाददाता/ किशनगंज पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई कारवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है … Read more
- महादलित एवं आदिवासी टोला में शिविर का हुआ आयोजन,योजनाओं का दिया गया लाभटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के 6 पंचायत के महादलित टोला में शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सरकार की 22 कल्याणकारी योजनाओ का महादलित परिवारों को लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचने … Read more
- किशनगंज में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तारकिशनगंज। संवाददाता किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। उसी क्रम मेंनाबालिक लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म मामले के आरोपी को सदर … Read more
- किशनगंज के मुसलमानों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा किया बुलंद, जुलूस निकाल कर सेना के शौर्य को किया सलामसंवाददाता/ किशनगंज पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई की मांग की जा रही थी। जिसके बाद मंगलवार की देर रात को भारतीय सेना ने अलग अलग स्थानों … Read more
- किशनगंज में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन, सायरन बजते ही अंधेरे में डूबा शहरसंवाददाता/किशनगंज देश के साथ ही सीमावर्ती किशनगंज जिले में बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से नागरिक सुरक्षा के लिए देश के सभी राज्यों और … Read more
- ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना का बड़ा एक्शन ,आतंकी अड्डों को किया गया तबाह,90 आतंकियों के मारे जाने की खबरजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शहीद हुए थे, जिसके बाद भारत सरकार ने बड़ा एक्शन … Read more
- भूमिहीन विद्यालय से ले कर आदर्श विद्यालय तक का निधि ने सफर किया तय ,अभिभावक सराहना करते नहीं थकतेकिशनगंज /प्रतिनिधि “कौन कहता है आसमां में सुराख़ नहीं हो सकता तबियत से इक़ पत्थर तो उछालो यारो” इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ किया है शिक्षिका कुमारी निधि ने। जब निधि ने विद्यालय में योगदान … Read more
- 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची हुई जारीप्रतिनिधि /किशनगंज जिले में पांच वर्षों से ज्यादा समय से पदस्थापित पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची जारी की गई है।यह आदेश मंगलवार को मुख्यालय स्तर से जारी की गई है।जिसमें ऐसे पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण … Read more
- डकैती के कांड के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि पिछले दस वर्षों से फरार चल रहे डकैती के कांड के आरोपी को सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।सदर थाना कांड संख्या 268/15 के फरार आरोपी इनामुल शेख को … Read more
- किशनगंज में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुधवार को किया जाएगा मॉक ड्रिल और ब्लैक आउटसंवाददाता /किशनगंज पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को तेज कर दिया है। उसी क्रम में मंगलवार को गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश … Read more
- मुसलमानों ने लालू यादव के लालटेन में सिर्फ तेल भरने का काम किया :प्रशांत किशोररणविजय/पौआखाली: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किशनगंज जिले के पौआखाली हाईस्कूल मैदान में मंगलवार को आयोजित एक जनसभा में भाजपा के साथ साथ असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा … Read more