किशनगंज :व्यापार मंडल मार्केट निर्माण में अनियमितता की शिकायत को लेकर सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया जांच का आदेश

व्यापार मंडल सहयोग समिति लि0 दिनाजपुर रोड़, किशनगंज के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आजीवन सदस्य सुभाष प्रसाद साहा ने किया। सुभाष प्रसाद साहा ने बताया कि व्यापार मंडल में मार्केट निर्माण के लिए स्वीकृत नक्शा अनुरूप कार्य नहीं हो रहा, सरकारी सड़क का अतिक्रमण कर पर्दा से घेर कर किया जा रहा है, ताकि गलत काम पर्दा के पीछे हो,नौ फ़ीट की दूरी पर काम नहीं कर सड़क से सटा कर निर्माण किया जा रहा है, निर्माण कार्य भूकंप रोधी नहीं कर चार सरिया से पीलर बनाया गया है ।






उन्होंने कहा की  नींव भी कमजोर है, सरकारी निर्माण सरकारी एजेंसी से नहीं करवा कर एक दलाल से करवाया जा रहा है तथा वह उक्त दलाल ही ठेकेदार, अभियंता, सप्लायर बिचौलिया सब कुछ वही है, निर्माण करने से पहले मिट्टी की जांच भी नहीं करवायी गयी है।उन्होने कहा प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की सदस्यों को उम्मीद है ।वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने तुरंत संज्ञान ले कर जांच का आदेश दिया है । श्री साहा ने कहा पूरे व्यापार मंडल परिसर में एक ही परिवार का कब्जा है, जांच को प्रभावित करने व साक्ष्य मिटाने के लिए बड़ी तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है ।जिससे व्यापार मंडल के सदस्यों व किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।मालूम हो की पूर्व में भी व्यापार मंडल के सदस्य अधिवक्ता धर्मचंद बैद, अधिवक्ता अरविंद साहा, अधिवक्ता आनंद प्रसाद साहा, तमन्ना,आलम आदि दर्जनों सदस्यों ने व्यापार मंडल में सरकारी गोदाम को तोड़ कर लाखों रुपए की बंदरबांट की शिकायत जिला पदाधिकारी व अन्य को देकर कार्रवाई की मांग की थी।उक्त जानकारी बीजेपी नेता सुबोध महेश्वरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :व्यापार मंडल मार्केट निर्माण में अनियमितता की शिकायत को लेकर सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!