किशनगंज :एलआरपी चौक के समीप से बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब से लदी एक टाटा जेस्ट कार को किया जब्त,मौके से तस्कर हुए फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

एलआरपी चौक के समीप से बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब से लदी एक टाटा जेस्ट कार को जप्त करने में सफलता हासिल किया है हालाकी तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों सीमापवर्ती क्षेत्र बंगाल के रास्ते आयेदिन शराब की खेप को अलग अलग हथकंडे अपनाकर शराब माफियाओं के द्वारा बिहार में प्रवेश करवाकर अवैध शराब का काला कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार की अहली सुबह भी किशनगंज के रास्ते बहादुरगंज एलआरपी की ओर से आ रही एक टाटा जेस्ट कार br 11v7894 जिसपर भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी थी उसे बहादुरगंज पुलिस के द्वारा रोककर तलाशी लेने का कार्य किया गया।






तलाशी के दौरान कार के अंदर रखे रॉयल स्टैग 375 एमएल की 06 कार्टून कुल 54 लीटर, रॉयल स्टैग 750 एमएल की 03 कार्टून कुल 27 लीटर ,इम्पेरियल ब्लू 750 एमएल की 03 कार्टून कुल27लीटर एवम इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल की 04 कार्टून कुल 36 लीटर कुल मिलाकर 144 लीटर विदेशी शराब को जब्त करने का कार्य किया।वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से तस्कर फरार होने में कामयाब रहे।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने न्यूज लेमनचूस को बताया कि जब्त विदेशी शराब के साथ पकड़े गए टाटा जेस्ट कार के कागजात, इंजन नम्बर एवम चेचिस नम्बर के जरिये पुलिस शराब तस्करों की शिनाख्त में जुट गई है।जल्द ही इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :एलआरपी चौक के समीप से बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब से लदी एक टाटा जेस्ट कार को किया जब्त,मौके से तस्कर हुए फरार

error: Content is protected !!