दिल्ली में चला योगी का बुलडोजर, रोहिंग्याओ के हटाए गए कैंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


देश /डेस्क 

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आज मदनपुर खादर, दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की गई है ।मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपए की जमीन जिस पर रोहिंग्या कब्जा कर वर्षों से बैठे हुए थे को खाली करवाया गया है ।बताया जाता है कि खाली कराई गई जमीन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की थी और पूर्व में कई बार नोटिस देने के बावजूद जब रोहिंग्या के द्वारा जमीन को खाली नहीं किया गया तो आज उत्तर प्रदेश की पुलिस दिल्ली पहुंच गई और सुबह 4:00 बजे से ही खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।






प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 53 परिवार रहते थे जिन्हें आज खाली करवा लिया गया है । वहीं जलशक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा की पूर्व में भी जमीन को खाली करवाने की कोशिश की गई थी ।लेकिन केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी के विधायकों का संरक्षण रोहिंग्या को प्राप्त था, जिसकी वजह से खाली नहीं करवाया जा पा रहा था। लेकिन आज उपराज्यपाल के सहयोग से उत्तर प्रदेश पुलिस एवं दिल्ली पुलिस ने जमीन को खाली करवा लिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली में चला योगी का बुलडोजर, रोहिंग्याओ के हटाए गए कैंप

error: Content is protected !!