किशनगंज :बीपीएससी परीक्षा में सफल आसिफ आलम को छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष ने किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

किशनगंज नगरपरिषद क्षेत्र अन्तर्गत पानीबाग वार्ड नं० -4 के निवासी आसिफ आलम को अधिवक्ता इन्तसार आलम जिलाध्यक्ष छात्र जदयू सह- प्रभारी आईटी सेल जनता दल युनाइटेड किशनगंज ने पहुँच कर बधाई दी है I 64 वीं बीपीएससी परीक्षा में आसिफ आलम को 765 वां स्थान मिला है उन्हेंने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बन कर परिवार के साथ- साथ जिला का नाम भी रौशन किया है ।किशनगंज के अधिवक्ता इन्तसार आलम ने आसिफ आलम के पिता श्री नूर आलम का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महज 26 वर्ष में उनके पुत्र द्वारा शानदार उपलब्धि से जिले के छात्रों को प्रेरणा मिलेगी ।






मौके पर युवा समाजसेवी शाकिब आलम ,पानीबाग निवासी भाई मोहम्मद मनाज़ीर अहसन व अन्य की मौजूदगी रही मौके पर अधिवक्ता इन्तसार आलम ने बताया कि बहुत जल्द कड़ी मेहनत कर आसिफ आलम कई अन्य उपलब्धियों को पाने में भी सफल हो सकते हैं ऐसा मुझे पूर्ण विश्वाश है उन्होंने उनके पिता नूर आलम व माता रुखसाना बेगम छोटी बहन फरहत जहाँ व बड़ी बहन राहत जहाँ को भी मुबारकबादी दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही बीपीएससी परीक्षा में सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दिया है।शुक्रवार को उनके निज आवास में पहुँच कर बधाई देने से निश्चित तौर पर उनके हौसले में इज़ाफ़ा होगा पानीबाग निवासी रिटायर्ड हाई स्कूल शिक्षक अलहाज गोलाम हैदर साहब व उनकी पत्नी हसबुन निशा ,खुशबू नाज़ ,निलुफर बानो ,नौशाबा बानो,नज़िफ नायाब ,नाबिल मंज़र ,मुनिफ मनाज़ीर ने भी सफल होने पर आसिफ आलम को बधाई दी है और उनके लिए दुआ भी की i






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बीपीएससी परीक्षा में सफल आसिफ आलम को छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष ने किया सम्मानित

error: Content is protected !!