किशनगंज /अब्दुल करीम
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में आज जिले के कोचाधामन प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई है। वहीं जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया है।डीएम ने कोचाधामन प्रखंड के बगलबारी पंचायत अंतर्गत बीईपी प्राo विद्यालय बस्तकोला, (बूथ संख्या 261),उच्च मध्य विद्यालय,मस्जिद गढ़(बूथ संख्या 250,251), नजरपुर पंचायत के मदरसा बूढ़ीमारी(बूथ संख्या 303)तथा सोंथा पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय ,अबसार टोला पुनास (मतदान केंद्र संख्या 72), उच्च मध्य विद्यालय बैरागपुर में बने मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे ।साथ ही, अन्य कई मतदान केंद्रों पर भी डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने औचक रूप से विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

मालूम हो कि डीएम के द्वारा मतदान संख्या 261, 250,251और 303,72,78 का निरीक्षण किया गया। यहां शांतिपूर्ण माहौल में महिला एवं पुरुष मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा रहा था। लोगो को पूरे जोश और खुशनुमा माहौल में मतदान करते हुए देखा गया। निरीक्षण के समय तक सभी बूथ पर पहचान पत्र के साथ लंबी कतार में मतदाताओं को मतदान करते हुए देखा गया।इसी प्रकार अन्य बूथ पर भी शांतिपूर्ण मतदान पाया गया।डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मतदाता और प्रतिनियुक्त कर्मी सभी वैध पहचान पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे। पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं मतदाताओं से बातचीत कर फीडबैक लिया तथा उनके पहचान पत्र को देखा।जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए ।ताकि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग भयमुक्त होकर कर सके।
मालूम हो कि सुबह से ही पंचायत आम निर्वाचन 2021 का मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न किया जा रहा है। डीएम, एसपी ,एसडीएम और एसडीपीओ समेत आला अधिकारी के द्वारा पूरे मतदान प्रक्रिया का अनुश्रवण किया जा रहा है तथा बूथ पर जाकर विधि व्यवस्था का संधारण कर रहे है।बूथ पर निरीक्षण के समय डीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति बिना पहचान पत्र बूथ पर प्रवेश न करें,सुरक्षाकर्मी सतर्क होकर कर्तव्य निर्वहन करें।किसी भी अप्रिय घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए तुरंत कार्रवाई करें।सभी मतदान केंद्र के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है।अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएं।कोई भी अभ्यर्थी या प्रतिनिधि गलत कार्य ,मतदाताओं को प्रभावित करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायगी।

डीएम ने बीडीओ -सह- निर्वाची पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर जरनेटर की व्यवस्था ,लाइट की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए । जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक के माध्यम से मतदान किया जा रहा है ।अगर गलत मतदाता बायोमेट्रिक में पकड़े जाते हैं, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस संबंध में बायोमेट्रिक में बूथ पर गलत ढंग से वोट देने का प्रयास करते हुए पकड़े गए लोगो पर निश्चित रूप से भा. द. वि. और पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायगी। कई बूथ पर प्रतिनियुक्त बायोमेट्रिक कर्मी से जिलाधिकारी ने टैब संचालन और सत्यापन की प्रक्रिया को परखने के क्रम में उन्हें टैब व ओटीजी के अतिरिक्त अन्य कोई डिवाइस अपने साथ नही रखने का निर्देश दिया। इसी प्रकार कोचाधामन प्रखंड के अति संवेदनशील 36 बूथ पर तीसरी आंख के द्वारा अर्थात लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा निगरानी की जा रही है।
डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि मत की गोपनीयता अक्षुण्ण रखें और गोपनीयता भंग होने की स्थिति में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें। जिला पदाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है और कहीं से भी किसी तरह कि गड़बड़ी की खबर नहीं है उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए तमाम व्यवस्था की गई है साथ ही उन्होंने कहा कि कि मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दे की दोपहर तीन बजे तक प्रखंड में कुल 60.32% मतदान हुआ है ।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- उत्पाद विभाग ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार व मंगलवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व विभिन्न चेक पोस्टों में जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान सोमवार … Read more
- पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की अगुआई में सैकड़ों समर्थकों ने सड़क पर उतर कर किया चक्का जामकिशनगंज /प्रतिनिधि महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के नेतृत्व में टीम मास्टर मुजाहिद आलम द्वारा जगह-जगह बंद को सफल बनाया गया। टीम मास्टर मुजाहिद द्वारा … Read more
- बहादुरगंज में राजद विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जामनिसार अहमद/बहादुरगंज विधान सभा चुनाव से पूर्व करवाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। विपक्षी दल के नेता इसे वोट बंदी कह रहे … Read more
- किशनगंज में मनाया गया अभाविप का 77वां स्थापना दिवस, राष्ट्र पुनर्निर्माण का संकल्पगर्ल्स हाई स्कूल परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जिला इकाई द्वारा 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक अमित मंडल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम … Read more
- इंडी गठबंधन द्वारा किया गया चक्का जाम,संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में इसका असरकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में इडी गठबंधन की ओर से चक्का जाम किया गया है इसका असर संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में है। प्रखंड के बिशनपुर, … Read more
- किशनगंज :दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट,जांच में जुटी पुलिस किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के महीनगांव खाड़ी बस्ती में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है । इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे … Read more
- बांस-बल्ले के सहारे टेढ़ागाछ में बिजली आपूर्ति, बड़ी दुर्घटना को दे रहा आमंत्रणकिशनगंज /विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगांव पंचायत के वार्ड संख्या-11 में 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली आपूर्ति बांस-बल्ले के सहारे की जा रही है, जो क्षेत्र … Read more
- टेढ़ागाछ में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजनबच्चों ने दिखाया दम, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ के मैदान में मंगलवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता … Read more
- किशनगंज:पूर्व मुखिया प्रतिनिधि करुणा प्रसाद दास के निधन से शोकटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के पूर्व मुखिया शीला रानी दास के पति पूर्व मुखिया प्रतिनिधि करुणा प्रसाद दास का मंगलवार सुबह 6:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। यह … Read more
- बिहार गहन मतदाता पुनरीक्षण: 14 दिनों में लगभग आधे फॉर्म एकत्र, निर्धारित समय सीमा से पहले कार्य पूर्ण की संभावना08 जुलाई 2025 यानि मंगलवार की शाम 6 बजे तक एसआईआर की प्रगति को देखते हुए यह संभावना प्रबल है कि गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) एकत्र करने की प्रक्रिया अंतिम तिथि 25 … Read more
- जनता दल यूनाइटेड के द्वारा निकाली गईं साइकिल रैली,मतदाताओं को किया गया जागरूकसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी जिला अध्यक्ष फैसल … Read more
- नए नए फरमानों से पुनरीक्षण कार्य को लेकर मतदाताओं में भ्रम की स्थिति: सऊद आलमपौआखाली/रणविजय राजद विधायक सऊद आलम ने विधानसभा चुनाव से ऐन वक्त पहले चुनाव आयोग के द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा … Read more
- टेढ़ागाछ में पंचायत उपचुनाव: 8,751 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,पोलिंग पार्टियां रवानाकिशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड के दो पंचायतों में 09 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम … Read more
- अजब प्रेम की गजब कहानी :दो महीने की दोस्ती के बाद नाबालिग जोड़ा भागा,पुलिस ने किया बरामदकिशनगंज/प्रतिनिधि सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ने के बाद सामाजिक परिवेश में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है ।युवक और युवतियां समय से पूर्व ही आकर्षण की वजह से एक दूसरे के … Read more
- प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,बच्चो को किया गया पुरस्कृतबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत मंगलवार को स्थानीय प्लस टू रसल हाई स्कूल खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल 2025 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेन्द्र तांती … Read more
- बिहार बंद को लेकर मस्तान चौक पर कल किया जाएगा चक्का जाम: इजहार असफीकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ कल (बुधवार)विधायक हाजी इजहार असफी के अगुवाई में मस्तान चौक पर चक्का जाम किया जाएगा।इसे लेकर मंगलवार को विधायक … Read more
- अपनी मेहनत और काबिलियत से डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने पद किया है हासिल,प्रशांत किशोर से ईमानदारी का नहीं चाहिए सर्टिफिकेटसीमांचल के सर्वमान्य नेता है डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मानव सेवा ही सच्ची इबादत और पूजा है ध्येय वाक्य 70% मुस्लिम बहुल विधान परिषद क्षेत्र से तीन टर्म से है विधान परिषद … Read more
- किशनगंज : दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,5 युवक घायलकिशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता चौक स्थित एक चाट-चाउमीन की दुकान के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। घटना शाम करीब 7-8 बजे की बताई … Read more
- उत्पाद विभाग ने पांच लोगों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व विभिन्न चेक पोस्टों में जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान शराब पीने व … Read more
- किशनगंज:10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर मत्स्य मेला का होगा आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि पोठिया प्रखंड अंतर्गत मात्स्यिकी महाविद्यालय, अर्राबारी में राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर 10 जुलाई को मत्स्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह कुलपति, बिहार पशु … Read more
- साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस ने 50 हजार रुपए दिलवाया वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के चुड़ीपट्टी कॉलेज रोड निवासी के साथ साइबर ठगी के रुपए में 50 हजार रुपए पीड़ित को वापस लौटाए गए।साइबर डीएसपी रविशंकर की पहल पर उक्त कार्रवाई की गई।अज्ञात ठगों … Read more
- करंट लगने से शिक्षक का असमय निधन,परिजनों में उमड़ी शोक की लहर ।शिक्षकों ने जताया शोकविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत कालपीर पंचायत के पिपरा गांव के निवासी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा (वार्ड संख्या-2) में कार्यरत शिक्षक मो० बीरजीश आलम का सोमवार को दुःखद निधन हो गया।प्राप्त … Read more
- फल व्यवसाई से लुट के आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पणकिशनगंज/ संवाददाता टाऊन थाना क्षेत्र के रूईधासा रेलवे ओवरब्रिज पर फल व्यवसाई से हुए लूट मामले के एक आरोपी ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने … Read more
Post Views: 148