नवादा :छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने किया हमला ,एसडीपीओ घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

शराब की सूचना पर छापेमारी करने गए पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा पर शराब कारोबारियों ने ईंट पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान ईंट का टुकड़ा लगने से एसडीपीओ घायल हो गए है. ईंट का टुकड़ा एसडीपीओ के सिर पर लगा हैं, जिससे उसका सिर फट गया है.

मालूम हो कि एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में पुलिस की टीम शराब की छापेमारी करने बरनावा गांव स्थित चौधरी टोला गई थी. यहां पुलिस टीम पर कारोबारियों ने पथराव कर दिया. इसमें एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा का सिर फट गया है.मामले में पकरीबरमा एसडीपीओ ने कहा है कि छापामारी के दौरान 2 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. हालांकि उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के वक्त एक ईंटा छत से नीचे गिर गया, उसी क्रम में मेरा सिर फट गया






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा :छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने किया हमला ,एसडीपीओ घायल

error: Content is protected !!