नवादा :टीकाकरण को लेकर जिला पदाधिकारी ने वीसी के जरिए अधिकारियों संग की बैठक,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

श्री यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से मुक्ति प्रदान करने के लिए लगातार कारगर कदम उठा रहे हैं ।उन्होंने कल 40 से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद भी रात 9:00 बजे से 11:00 बजे तक वर्चुअल मीटिंग कर सभी अधिकारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें ।जिला को कोविड के संक्रमण से मुक्ति के लिए दिन प्रतिदिन टीकाकरण की विशेष व्यवस्था प्रत्येक पंचायतों में चयनित स्थलों पर की जा रही है। जिलाधिकारी स्वयं अपने दल बल के साथ प्रतिदिन दर्जनों टीका केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं एवं उपस्थित अधिकारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं।







आज गोविंदपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी वर्षा रानी ने बताई कि सरकंडा, भवनपुर, थाली बाजार कोरियोना में सघन टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया गया। महादलित टोले में यह अभियान चलाया गया उन्होंने बताया कि प्रथम डोज की सुई सभी व्यक्ति लगभग ले चुके हैं ।दूसरा डोज के लिए उनको निर्धारित समय पूर्ण नहीं हुआ है ।

सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के द्वारा जो व्यक्ति अभी तक टिका नहीं लिए हैं उनको खोज खोज कर टीका दी जा रही है।डीआईओ अशोक कुमार ने बताया कि अब तक जिला में 64% लोगों को प्रथम डोज का टीका दिया जा चुका है ।शत प्रतिशत टीकाकरण के अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :टीकाकरण को लेकर जिला पदाधिकारी ने वीसी के जरिए अधिकारियों संग की बैठक,दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!