बंगाल :अपहृत नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी थाना इलाके के एक गांव से 13 अक्टूबर से अपह्रत नाबालिग लड़की को खोरीबाड़ी थाना की पुलिस से बंगाल सीमांत बिहार बॉर्डर से बरामद कर लिया है। अपहरणकर्ता को भी मौके पर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम विश्वजीत राय है एवं खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के फुलबोड़ का रहने वाला है। इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि 16 वर्षीया नाबालिग बेटी अष्ठमी के दिन मेला घूमने के लिए गयी थी, वहीं से उसकी बेटी लापता हो गयी।

इस घटना के बाद लड़की के माता पिता एवं परिवार के अन्य लोगों ने घटना के तुरंत बाद लड़की की तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया। देर रात तक जब नाबालिग लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए। इसके बाद परिवार वाले खोरीबाड़ी थाना पहुंचे और अपहरण मामला दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोरीबाड़ी पुलिस ने नाबालिग लड़की को बंगाल-बिहार बॉर्डर से बरामद कर लिया और वहीं से आरोपित को भी पकड़ा। बुधवार को आरोपित कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी को तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं खोरीबाड़ी पुलिस के इस कार्य के लिए नाबालिग लड़की के परिवार वालों ने खोरीबाड़ी पुलिस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बंगाल :अपहृत नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

error: Content is protected !!