खोरीबाड़ी :पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी की 9 बाइक बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खारीबाड़ी /चंदन मंडल

दार्जिलिंग जिले के खारीबाड़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने चोरी की बाइकों को बरामद किया है। खोरीबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी , नक्सलबाड़ी व बागडोगरा थाना इलाके में 15 बाइक चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद खोरीबाड़ी थाना पुलिस व पिसी पुलिस टीम ने शिक़ायत के आधार पर जांच में जुटी और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस पूछताछ के बाद बिहार-नेपाल सीमांत इलाके से 9 बाइकों को बरामद किया गया।

इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि खोरीबाड़ी थाना पुलिस के चोरी के 9 बाइकों बरामद किया ।जिसमें आज पांच बाइकों के उसके मालिक के हवाले कर दिया गया। जबकि 4 नक्सलबाड़ी व बागडोगरा थाना इलाके के रहने के कारण सौंपा नहीं जा सका है। उन्होंने कहा पुलिस बाकी चोरी के बाइकों को बरामद करने में जुटी हुई है। इधर मालिकों को बाइक मिलने से खोरीबाड़ी पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता के अलावा खोरीबाड़ी थाना अध्यक्ष सुमन कल्याण, एएसआई देवाशीष सरकार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

[the_ad id="71031"]

खोरीबाड़ी :पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी की 9 बाइक बरामद

error: Content is protected !!