किशनगंज :शहर के सिंघिया में हुई शराब की लूट ,तस्वीर वायरल ..देखे तस्वीर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्पाद विभाग ने सिंघिया एवं मस्तान चौक से 1450 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

उमड़ी भीड़ ले उड़ी कई बोतल शराब

कटहल लदे पिकअप वैन के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा था शराब

दालखोला से वैशाली ले जाई जा रही थी शराब

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से उत्पाद विभाग एवं पुलिस द्वारा शराब तस्करो के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है ।सीमावर्ती किशनगंज जिले में भी पुलिस और उत्पाद विभाग मुस्तैदी से शराब बंदी कानून को सफल बनाने में जुटी हुई है ।पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा हर दिन जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी एवं बिक्री के रोक थाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है और शराब की तस्करी करने वाले दबोचे जा रहे हैं ।

जप्त शराब






शनिवार को भी उत्पाद विभाग द्वारा दो पिकअप वैन से मस्तान चौक एवं सिंघिया से 1450 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है ।वहीं इस दौरान सिंघिया चौक पर कुछ अलग ही मामला सामने आया है। यहां ना केवल नियमों की धज्जियां उड़ी बल्कि लोग बेखौफ नजर आए ।जैसा की आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं। स्थानीय लोगों ने शराब लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ा।

शराब लेकर जाता युवक

लोग यह भी भूल गए की राज्य में शराब बंदी कानून लागू है और पकड़े जाने पर जेल जाना पड़ेगा ।सब कुछ भूल कर स्थानीय लोगो ने शराब पर हाथ साफ कर दिया ।स्थानीय लोगो के मुताबिक सिंघिया चौक पर तस्करों की नजर जब पुलिस की गाड़ी पर पड़ी तो वो वाहन छोड़कर फरार हो गए । उसी दौरान कुछ लोग शराब लूटने लगे। हालाकि कुछ लोगो ने इस दौरान मना भी किया लेकिन लोगो पर इसका असर नहीं पड़ा ।






पॉकेट में भरकर शराब ले जाता युवक

बताया जाता है की कई बोतल शराब लेकर लोग फरार हो गए ।शराब की लूट का तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।

बेखौफ हाथ में लूटी गई शराब दिखता युवक

तस्वीरों में देख सकते है की कैसे लोग पॉकेट में भरकर तो हाथ में लहराते हुए शराब लूट कर आराम से जा रहे है ।

शराब लूटने के लिए जुटी भीड़

गौरतलब हो की आज उत्पाद विभाग द्वारा 1450 लीटर शराब के साथ तीन तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया है ।उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया की शराब बंगाल के दालखोला से महुआ,जिला वैशाली ले जाया जा रहा था ।

हिरासत में शराब तस्करी के आरोपी

उत्पाद विभाग द्वारा मामले में सरजू सहनी,अभिषेक कुमार ,सूर्यकांत को गिरफ्तार किया गया है ।जिनके ऊपर मामला दर्ज कर जेल भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है ।वहीं शराब की लूट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।जरूरत है कानून का उलंघन करने वाले ऐसे लोगो पर सख्त कारवाई किए जाने की ताकि कोई दुबारा ऐसी हिम्मत ना करे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :शहर के सिंघिया में हुई शराब की लूट ,तस्वीर वायरल ..देखे तस्वीर

error: Content is protected !!