किशनगंज: पौआखाली में कार्यपालक पदाधिकारी ने किया नगर की साफ-सफाई का निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुख्य सड़क में नाला उड़ाही कार्य की धीमी रफ़्तार से नगर प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल,स्थानीय लोगों में रोष

किशनगंज/रणविजय


शनिवार की अहले सुबह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने नगर पंचायत पौआखाली का भ्रमण किया।इस दौरान वे नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई कर्मियों द्वारा किये गए साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इनदिनों नगर के वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का भी कार्य हो रहा है ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव में कोताही नही हो,इसके लिए स्वच्छता कार्य के निगरानी हेतु नियुक्त सुपरवाईजर संजय कुमार राय को भी उन्होंने जरूरी निर्देश दिया है।






हालाँकि स्थानीय बाजार में मुख्य सड़क के दोनों ही साइड में बने नाले की सफाई कार्य को लेकर स्थानीय लोगों की नगर प्रशासन से नाराजगी है।लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क में नाला उड़ाही का कार्य महज खानापूर्ति भर है। चाहे मेला ग्राउंड के पास हो या फिर मुख्य बाजार की बात हो,वहां सड़क के दोनों ही साइड में बने नालों की सफाई कार्य को पूर्ण रूप से अंजाम नही दिया जा सका है।जिस कारण मेला ग्राउंड व अन्य जगहों में जल जमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है।

यहाँ बताते चले कि मुख्य सड़क के किनारे बने नाले को बाजार में कई एक जगह अतिक्रमित कर लिए जाने से भी नगर प्रशासन को नाला उड़ाही कार्य में परेशानी उत्पन्न हो रही है।दोनों छोर पर लगभग दो किमी लम्बे नाले की सफाई को लेकर नाले के भारी भरकम स्लैब को हटाने के लिए काफी संख्या में सफाई कर्मियों की जरूरत है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज: पौआखाली में कार्यपालक पदाधिकारी ने किया नगर की साफ-सफाई का निरीक्षण

error: Content is protected !!