दिल्ली : किसान एवं दलित नेता कहलाने वाले नेताओ से अधिक काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया -जेपी नड्डा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

दिल्ली में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा नव मनोनीत केंद्रीय मंत्रियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया । डॉ आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए।आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मंत्रियों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा शामिल हुए ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा की आजादी के पश्चात बहुत किस्म से, बहुत से शब्दों में बहुत नेता हुए।कोई दलित नेता के नाम से जाना गया, कोई आदिवासी नेता के नाम से, कोई किसान नेता के नाम से जाना गया और कोई पिछड़े वर्ग के नेता के नाम से जाना गया।






उन्होंने कहा की सभी लोगों ने अपनी छवि को उस नाम के साथ जोड़ते हुए जीवन में नेतृत्व किया।लेकिन किसान नेता कहलाने वाले से ज्यादा काम हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया।दलित नेता के रूप में जाने गए नेताओं से भी ज्यादा काम दलित वर्ग के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया।


श्री नड्डा ने कहा हमें बड़ी खुशी है कि हमारे कार्यकर्ता आज भारत के राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रहे हैं।उन्होंने कहा हमें बड़ी खुशी है कि अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले 4 लोग आज राज्यपाल पद को सुशोभित कर रहे हैं। श्री नड्डा ने कहा जो नीतियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबके लिए शुरु की हैं, उसमें भी सबसे ज्यादा लाभ अनुसूचित जाति के वर्ग को मिल रहा है। क्योंकि वो पिछड़ रहे थे, उन्हें साथ जोड़ने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है।






श्री नड्डा ने कहा हमारे 12 मंत्री अनुसूचित जाति से बनें हैं।साथ ही कहा इतनी बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्रिमंडल में इस वर्ग से मंत्री बनें हैं, तो वो नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनें हैं। वहीं उन्होंने कहा अनुसूचित जाति के विकास के लिए, उनकी पढ़ाई के लिए, उनको मुख्यधारा में लाने के लिए मोदी सरकार ने विशेष योजनाओं पर काम किया है।2015 में समरसता दिवस मनाने का काम मोदी सरकार ने किया। संविधान दिवस मनाने की शुरुआत मोदी सरकार ने की। पंच तीर्थ को विकसित करने का काम मोदी सरकार ने किया। वहीं इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दलितों ,आदिवासियों के लिए चलाई जाने वाली अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया ।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

दिल्ली : किसान एवं दलित नेता कहलाने वाले नेताओ से अधिक काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया -जेपी नड्डा

error: Content is protected !!