बिहार :असम से अपहृत महिला एवं बच्ची को बहादुरगंज पुलिस ने प्रेमनगर रेडलाइट एरिया से सकुशल करवाया मुक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

असम से बहलाफुसला कर लाई गई महिला से जबरन करवाया जा रहा था देह व्यापार का धंधा ।

असम एवं बहादुरगंज पुलिस की संयुक्त करवाई में मिली सफलता

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर रेड लाइट एरिया में असम से आई पुलिस टीम के साथ मिलकर बहादुरगंज पुलिस ने छापामारी करने का मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो कि पुलिस ने रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर एक अपहृत महिला को भी सकुशल बरामद करने में सफल हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व असम के रामेसुबारी गांव की एक विवाहित महिला के पति ने अपनी पत्नी एव दस वर्षीय बच्ची की अपहरण की रिपोर्ट जमालपुर असम थाने में दर्ज कराई थी।वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होते ही जमालपुर पुलिस अपहृत महिला एव बच्ची की तलाश में जुट गई थी।






जिसके बाद असम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपहृत महिला एव बच्ची को किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में रखकर जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा है।वहीं सूचना मिलते ही बीती रात असम पुलिस की टीम एव बहादुरगंज थानाध्यक्ष की निगरानी में बनी संयुक्त टीम ने प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में छापामारी अभियान चलाया।जहां से अपहृत महिला एव बच्ची को बरामद कर असम पुलिस की टीम उन्हें जमालपुर ले गयी।







थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि बरामद महिला के अनुसार उसे प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर असम से दो माह पूर्व बहादुरगंज लाकर प्रेमनगर रेड लाइट एरिया में बेच दिया गया था जिसके उपरांत जबरन देह व्यापार करवाने का कार्य किया जा रहा था।पीड़िता के बयान के बाद पुलिस मामले में अग्रतर कार्यवाही हेतु जुट गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

बिहार :असम से अपहृत महिला एवं बच्ची को बहादुरगंज पुलिस ने प्रेमनगर रेडलाइट एरिया से सकुशल करवाया मुक्त

error: Content is protected !!