बिहार :सुपौल में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म,मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल/संवादाता 

जिले  में दो युवतियों के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।बताया जाता है किपिपरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक महिला ने चंद रुपयों के लिए दो महिलाओं को धान रोपने के बहाने ले जाकर कुछ अज्ञात लोगों के हवाले कर दिया।जिसमें एक महिला विवाहित थी तो दूसरी नाबालिग थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने दोनों महिला को ऑटोरिक्शा में बैठाकर सुपौल रेलवे स्टेशन के बगल स्थित होटल में ले गए।वहीं होटल के अलग अलग कमरे में ले जाकर बारी बारी से दोनों के साथ दुष्कर्म किया बाद में अज्ञात लोगों ने दोनों महिलाओं को ऑटोरिक्शा से लाकर गाँव में सड़क किनारे छोड़ फरार हो गया।






दोनों पीड़ित महिला ने घर आकर अपने परिवार वालों को आप बीती सुनाई।पीड़ित के परिवार वालों को घटना की जानकारी मिलने पर पिपरा थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।वहीं पिपरा थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिलते हीं आरोपी को धरपकड़ करने में जुट गई।वहीं छापेमारी के दौरान पता चला की गाँव की रहनेवाली आरोपी महिला घर छोड़ फरार हो गई।पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।वहीं पुलिस पदाधिकारी कुछ भी कहने से अभी बच रहे हैं ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :






[the_ad id="71031"]

बिहार :सुपौल में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म,मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी

error: Content is protected !!