किशनगंज :लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त,जल निकासी नहीं होने से ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया /इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में शीतलपुर पंचायत वार्ड सांख्य 3 के सुभांदीटोला गांव में जल निकासी को लेकर कोई प्रबंध नहीं है। ऐसे में गांव की खलिहान, सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। कुछ घरों में जलभराव की समस्या होने लोगों के आवास में खतरा मंडाराने लगा हैं।

इसके चलते लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं।स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव व कस्बों को साफ सुथरा रखा जा रहा है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के संचालन के साथ ही सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन लापरवाही के चलते गांव के लोगों को जल निकासी समेत अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखंड के सुभांदीटोला गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने से आधा गांव तालाब में तब्दील हो गया है।






गांव के इंजीनियर इंतखाब राही, आयद आलम, फैयाज, अलमु हज्जाम, नजरो, साजीद, शफीक, घुमेश्वर राम, उमेश राम, दिनेश राम आदि ने बताया की गांव के रास्तों पर जल निकासी के लिए अभी नाली का निर्माण हो रहा है लगातार बारिश होने से नाला का निर्माण करवाना नामुमकिन है। जलभराव के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है।ऐसे में पानी अब गांव में ही घुस रहा है। कुछ लोगों के घरों में पानी भर जाने से उनके परिवार के लोग दहशत में है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त,जल निकासी नहीं होने से ग्रामीण परेशान

error: Content is protected !!