जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के कोचाधामन प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतों की गिनती आज कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति में जारी है। निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद एवं कई पंचायतों के मुखिया पद के परिणामों की विधिवत घोषणा की जा चुकी है ।
मालूम हो कि जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से चौंकाने वाला परिणाम आया है ।जहा जिला परिषद चेयरमैन फरहत फातमा चुनाव हार गई है ।उन्होने मोo नासिक नदीर ने 2598 वोट दे चुनाव हरा दिया है ।बता दे कि नदीर को 17877 मत प्राप्त हुआ जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी फरहत फातमा सिर्फ 15279 वोट हासिल कर सकी ।बता दे की फरहत फातमा राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम की पत्नी है ।
जानकी निर्वाची पदाधिकारी (जि.प.) -सह- अनुमंडल दंडाधिकारी, शाहनवाज अहमद नियाजी के घोषणा के अनुसार कोचाधामन प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 08 के विजयी उम्मीदवार रोजी बेगम (प्राप्त मत 14559) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तोहफा खानम (प्राप्त मत 8200) को 6359 मत से हराया है।
वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 09 के विजयी उम्मीदवार शाहजहां बेगम (प्राप्त मत 11692) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी असनारा खातून (प्राप्त मत 11617) को 75 मत से हरा कर जीत हासिल की है।
मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार ।
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) -सह- बीडीओ,कोचाधामन शम्स तबरेज के घोषणा अनुसार कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है।
01 कैरीबीरपुर पंचायत के विजेता उम्मीदवार *रेशमा प्रवीण* (प्राप्त मत 2157) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो तलअत आरा (प्राप्त मत 1695) को 462 मत से हराया।
02 बिशनपुर पंचायत के विजेता उम्मीदवार *पिंटू कुमार चौधरी* (प्राप्त मत 2520) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो मुनाजिर आलम (प्राप्त मत 2482) को 38 मत से हराया।
03 हल्दीखोड़ा पंचायत के विजेता उम्मीदवार *मो0 सबा अनवर* (प्राप्त मत 2646) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो हसनैन अहमद (प्राप्त मत 1656) को 990 मत से हराया।
04 मजकुड़ी पंचायत के विजेता उम्मीदवार *राजेंद्र प्रसाद यादव* (प्राप्त मत 1701) ने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश कुमार झा (प्राप्त मत 1245) को 456 मत से हराया।
05 सुंदर बाड़ी पंचायत के विजेता उम्मीदवार *तनवीर आलम* (प्राप्त मत 2797) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो0 साकिब आलम (प्राप्त मत 1950) को 847 मत से हराया।
06 सोंथा पंचायत के विजेता उम्मीदवार *रौशन आरा* (प्राप्त मत 2635) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सना आफरीन (प्राप्त मत 1738) को 897 मत से हराया।
07 कोचाधामन पंचायत के विजेता उम्मीदवार *अब्दुस सलाम* (प्राप्त मत 2131) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo जफर असलम (प्राप्त मत 1619) को 512 मत से हराया।
08 बलिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार महजमाल आरा (प्राप्त मत 1807) ने निकटतम प्रतिद्वंदी बीबी अफसाना (प्राप्त मत 1339) को 468 मत से हराया।
09 पुरनदाहा पंचायत के विजेता उम्मीदवार रनिया देवी (प्राप्त मत 2724) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवानन्द साह (प्राप्त मत 1982) को 742 मत से हराया।
10 काठामाठा पंचायत के विजेता उम्मीदवार जमीमा खातून (प्राप्त मत 2688) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शुहाना असफी (प्राप्त मत 2639) को 49 मत से हराया।
11 भगाल पंचायत के विजेता उम्मीदवार राबिया खातून (प्राप्त मत 2031) ने निकटतम प्रतिद्वंदी नुरेला बेगम (प्राप्त मत 1523) को 508 मत से हराया।
12 मौधो पंचायत के विजेता उम्मीदवार कुलशुम आरा (प्राप्त मत 1828) ने निकटतम प्रतिद्वंदी हुसने आरा (प्राप्त मत 1310) को 518 मत से हराया।
13 गरगांव पंचायत के विजेता उम्मीदवार साहिन आरा (प्राप्त मत 1567) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सोफिया खातून (प्राप्त मत 1290) को 277 मत से हराया।
14 बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के विजेता उम्मीदवार कौसरी बेगम (प्राप्त मत 2197) ने निकटतम प्रतिद्वंदी फरत खानम (प्राप्त मत 1633) को 564 मत से हराया।
15 मजगामा पंचायत के विजेता उम्मीदवार नसीम अंसारी (प्राप्त मत 2954) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo अंसार आलम अंसारी (प्राप्त मत 1258) को 1696 मत से हराया।
16 तेघरिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार सीमा इंतखाब (प्राप्त मत 1047) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो अफरोज आलम (प्राप्त मत 939) को 108 मत से हराया।
17 पाटकोई कला पंचायत के विजेता उम्मीदवार मो आजाद (प्राप्त मत 3675) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद नाजिम (प्राप्त मत 2922) को 753 मत से हराया।
18 डेरामारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार मो शाहबाज आलम (प्राप्त मत 2850) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो मुखतार आलम (प्राप्त मत 1768) को 1082 मत से हराया।
19 बगलबारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार साबिस्ता बेगम (प्राप्त मत 2216) ने निकटतम प्रतिद्वंदी जेबा खातून (प्राप्त मत 1945) को 271 मत से हराया।
20 बुआलदह पंचायत के विजेता उम्मीदवार अबू नसर (प्राप्त मत 2360) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शहजाद आलम (प्राप्त मत 1169) को 1191 मत से हराया।
पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी उम्मीदवार
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) -सह- बीडीओ, शम्स तबरेज के घोषणा अनुसार कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है।
1, कैरीबीरपुर ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1- विजेता उम्मीदवार *जासमीन नाज* 1740 मत प्राप्त।
2, बिशनपुर ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2- विजेता उम्मीदवार *समदानी बेगम* 2511 मत प्राप्त।
3,हल्दीखोडा ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3- विजेता उम्मीदवार *समरून निशा* 2511 मत प्राप्त।
4, मजकुड़ी ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4- विजेता उम्मीदवार *आदेला बेगम* 882 मत प्राप्त।
गौरतलब हो कि कोचाधामन प्रखंड में कुल 24 पंचायत हैं। शेष मुखिया एवं पंचायत समिति के पद के परिणाम की घोषणा बाकी है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह 12 जुलाई को पहुंचेंगे किशनगंज,कार्यक्रम को करेंगे संबोधितकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आगामी 12 जुलाई को किशनगंज आएंगे।इसे लेकर तैयारियां की जा रही है।इस बात की जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील … Read more
- किशनगंज में विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को घंटों किया जामएनएच 27 पर दिखा बंद का असर पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओं को हिरासत में लिया जिले के अलग अलग प्रखंड मुख्यालय में भी नेताओ ने किया प्रदर्शन किशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले में … Read more
- किशनगंज:युद्धस्तर पर चल रहा है मतदाता पुनरीक्षण अभियान, वार्ड सदस्य की निगरानी में बीएलओ की सक्रिय भागीदारीटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगाँव पंचायत के वार्ड संख्या 10 में मतदाता पुनरीक्षण अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। वार्ड सदस्य की निगरानी में यह अभियान पारदर्शिता … Read more
- टेढ़ागाछ प्रखंड में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, 11 जुलाई को आयेंगे नतीजेटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड की दो पंचायतों—बैगना और मटियारी—में बुधवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद … Read more
- किशनगंज :बहादुरगंज में 14 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ता एवं फेसिलेटरो के द्वारा बुधवार को एकदिवसीय हड़ताल किया गया। संघ के आह्वान पर बहादुरगंज स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी फेसिलेटर एवं … Read more
- उत्पाद विभाग ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार व मंगलवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व विभिन्न चेक पोस्टों में जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान … Read more
- पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की अगुआई में सैकड़ों समर्थकों ने सड़क पर उतर कर किया चक्का जामकिशनगंज /प्रतिनिधि महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के नेतृत्व में टीम मास्टर मुजाहिद आलम द्वारा जगह-जगह बंद को सफल बनाया गया। टीम मास्टर मुजाहिद … Read more
- बहादुरगंज में राजद विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जामनिसार अहमद/बहादुरगंज विधान सभा चुनाव से पूर्व करवाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। विपक्षी दल के नेता इसे वोट बंदी कह … Read more
- किशनगंज में मनाया गया अभाविप का 77वां स्थापना दिवस, राष्ट्र पुनर्निर्माण का संकल्पगर्ल्स हाई स्कूल परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जिला इकाई द्वारा 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक अमित मंडल ने ध्वजारोहण कर … Read more
- इंडी गठबंधन द्वारा किया गया चक्का जाम,संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में इसका असरकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में इडी गठबंधन की ओर से चक्का जाम किया गया है इसका असर संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में है। प्रखंड के … Read more
- किशनगंज :दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट,जांच में जुटी पुलिस किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के महीनगांव खाड़ी बस्ती में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है । इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में … Read more
- बांस-बल्ले के सहारे टेढ़ागाछ में बिजली आपूर्ति, बड़ी दुर्घटना को दे रहा आमंत्रणकिशनगंज /विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगांव पंचायत के वार्ड संख्या-11 में 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली आपूर्ति बांस-बल्ले के सहारे की जा रही है, जो … Read more
- टेढ़ागाछ में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजनबच्चों ने दिखाया दम, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ के मैदान में मंगलवार को संकुल स्तरीय खेलकूद … Read more
- किशनगंज:पूर्व मुखिया प्रतिनिधि करुणा प्रसाद दास के निधन से शोकटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के पूर्व मुखिया शीला रानी दास के पति पूर्व मुखिया प्रतिनिधि करुणा प्रसाद दास का मंगलवार सुबह 6:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। … Read more
- बिहार गहन मतदाता पुनरीक्षण: 14 दिनों में लगभग आधे फॉर्म एकत्र, निर्धारित समय सीमा से पहले कार्य पूर्ण की संभावना08 जुलाई 2025 यानि मंगलवार की शाम 6 बजे तक एसआईआर की प्रगति को देखते हुए यह संभावना प्रबल है कि गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) एकत्र करने की प्रक्रिया अंतिम तिथि … Read more
- जनता दल यूनाइटेड के द्वारा निकाली गईं साइकिल रैली,मतदाताओं को किया गया जागरूकसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी जिला अध्यक्ष … Read more
- नए नए फरमानों से पुनरीक्षण कार्य को लेकर मतदाताओं में भ्रम की स्थिति: सऊद आलमपौआखाली/रणविजय राजद विधायक सऊद आलम ने विधानसभा चुनाव से ऐन वक्त पहले चुनाव आयोग के द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पर सवाल खड़ा करते हुए … Read more
- टेढ़ागाछ में पंचायत उपचुनाव: 8,751 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,पोलिंग पार्टियां रवानाकिशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड के दो पंचायतों में 09 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को सभी मतदान कर्मियों को … Read more
- अजब प्रेम की गजब कहानी :दो महीने की दोस्ती के बाद नाबालिग जोड़ा भागा,पुलिस ने किया बरामदकिशनगंज/प्रतिनिधि सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ने के बाद सामाजिक परिवेश में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है ।युवक और युवतियां समय से पूर्व ही आकर्षण की वजह से एक दूसरे … Read more
- प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,बच्चो को किया गया पुरस्कृतबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत मंगलवार को स्थानीय प्लस टू रसल हाई स्कूल खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल 2025 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेन्द्र … Read more
- बिहार बंद को लेकर मस्तान चौक पर कल किया जाएगा चक्का जाम: इजहार असफीकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ कल (बुधवार)विधायक हाजी इजहार असफी के अगुवाई में मस्तान चौक पर चक्का जाम किया जाएगा।इसे लेकर मंगलवार को … Read more
- अपनी मेहनत और काबिलियत से डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने पद किया है हासिल,प्रशांत किशोर से ईमानदारी का नहीं चाहिए सर्टिफिकेटसीमांचल के सर्वमान्य नेता है डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मानव सेवा ही सच्ची इबादत और पूजा है ध्येय वाक्य 70% मुस्लिम बहुल विधान परिषद क्षेत्र से तीन टर्म से है विधान … Read more
- किशनगंज : दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,5 युवक घायलकिशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता चौक स्थित एक चाट-चाउमीन की दुकान के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। घटना शाम करीब 7-8 बजे की … Read more
Post Views: 172