किशनगंज :शहर के प्रमुख छठ घाटों पर जांच व टीकाकरण का होगा इंतजाम -डीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विशेष मेडिकल टीम होगी प्रतिनियुक्त
सुरक्षित पर्व- त्यौहार मनाने के लिए जरूरी है कोविड वैक्सीनेशन कराना- जिलाधिकारी

महापर्व के दौरान संक्रमण के प्रसार के खतरों से निपटने के लिये होंगे सभी जरूरी इंतजाम

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिले में लोकआस्था का महापर्व छठ सोमवार से शुरू हो चुका है और कल चलायमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा | ‘पर्व -त्यौहार के समय में सुरक्षित पर्व त्यौहार मनाने एवं कोविड के ख़तरों से बचने के लिए कोविड टीकाकरण कराया जाना एक सुरक्षित विकल्प है उन्होंने बताया कि जिले वासियों की सेवा में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार रेलवे स्टेशन के साथ सरकारी बस स्टैंड के अलावा 7 प्रखण्डों में कई टीकाकरण केन्द्रों पर 9 टू 9 वैक्सीनेशन किया जा रहा है। महामारी के खतरों के बीच आयोजित इस महापर्व को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है।







छठ घाटों पर जरूरी सुरक्षात्मक उपायों पर अमल का निर्देश :

जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि महापर्व के दौरान आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर जागरूक किया जाना जरूरी है। आम जिलावासियों को छठ महापर्व की शुभकामना देते हुए जिलाधिकारी ने संक्रमण के प्रसार की संभावना को देखते हुए जरूरी सुरक्षात्मक उपायों पर अमल करने की अपील की। उन्होंने महापर्व के दौरान 10 साल से कम उम्र के बच्चे व सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य रोग से ग्रसित 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को छठ घाट पर जाने से परहेज करने को कहा। महामारी के खतरों से बचाव के लिये उन्होंने टीकाकरण को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रमुख छठ घाटों पर कोरोना जांच व टीकाकरण का इंतजाम उपलब्ध कराया जाये। ताकि छूटे हुए लोग आसानी से अपना टीकाकरण करा सकें। डीएम ने कहा कि सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व महिला व पुरुष पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे।

प्रमुख छठ घाटों पर किसी आपात स्थिति से निपटने के लिये एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्थानीय स्तर पर उपलब्ध गोताखोरों की मदद ली जायेगी। प्रमुख छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ विशेष मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त किये जाने का आदेश उन्होंने दिया। इसके साथ ही माइकिंग के जरिये घाटों पर लगातार कोरोना अनुरूप व्यवहार को लेकर लोगों को जागरूक किये जाने का निर्देश उन्होंने दिया।

  • घाटों पर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम की होगी व्यवस्था:

सिविल सर्जन डॉ श्री नन्दन ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार छठ महापर्व के अवसर पर ज़िले के सभी शहरी छठ घाटों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 18 चिकित्सक टीम के साथ एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है। किशनगंज शहरी क्षेत्र खगड़ा देव घाट, धोबी घाट, रमजान पुल , मझिया नदी घाट एंव घोड़ा मारा घाट पर डॉ तमसील अहमद के नेतृत्व में एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की दो टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं पोठिया के डॉ दीप्ती बाला नेतृत्व में बाजार में दो घाट ,खरखरी , तैयबपुर , चमनी घाट , बल्दिया हात घाट , मिर्जापुर घाट पर एएनऍम को तैनात किया गया है। दिघलबेंक के डॉ जियाउर रहमान के नेतृत्व में दिघलबेंक टप्पू हाट घाट , प्रखंड कार्यालय परिसर घाट दिघबंक सभी जगह एक चिकित्सक एवं एक एएनऍम मेडिकल टीम के साथ मुस्तैद रहेंगे। कोचाधामन प्रखण्ड स्थित कुल 40 घाटों पर कोचाधामन डॉ मुमताज के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है | सीएस ने बताया कि आगामी 10 व 11 नवंबर को आयोजित छठ महापर्व के अवसर पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी प्रखण्डों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नेतृत्व में एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है।

  • दूसरा डोज़ समय पर जरूर लें:
    सीएस ने बताया कि- जिन लोगों ने कोविड का पहला डोज़ ले लिया है परंतु समय हो जाने के बावजूद दूसरे डोज़ से वंचित हैं,वैसे लोग जल्द अपना दूसरा डोज लेकर सुरक्षित हों। क्योंकि अगर आपने सही समय पर कोविड की दोनों डोज़ नहीं ली तो आप कोविड के संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में आपका शरीर कोरोना से पूर्ण सुरक्षित नहीं है। कोविड की दूसरी डोज़ लेने के कुछ दिनों बाद हमारे शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होता है। इसके बाद हमारा शरीर कोविड के वायरस से लड़ने के लिए तैयार होता है। राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार बैनर, पोस्टर, सोशल मीडिया, अखबारों के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के साथ कोविड टीकाकरण करा रही है। जिसके कारण अब लोग सुरक्षित हो रहे हैं।जो भी टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उन्हें अपने साथ, परिवार, समाज के बारे में विचार करते हुए निःसंकोच होकर टीका अवश्य लेना चाहिए। टीका का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। इससे आपके पर्व करने में कोई हानि नहीं है।

इन नियमों का करना होगा पालन:


•छठ पूजा के आयोजक, कार्यकर्ताओं एवं उससे संबंधित अन्य व्यक्तियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा
• छठ पूजा घाट पर अक्सर छुए जाने वाले तत्व तथा बैरिकेडिंग आदि को समय-समय पर साफ एवं प्रभावी कीटाणुनाशक से विसंक्रमित किया जाएगा
• आमजन को खतरनाक घाटों के बारे में समाचार माध्यमों से सूचना दी जाएगी ताकि भीड़भाड़ की स्थिति न बने


• छठ पूजा घाट पर इधर-उधर थूकना वर्जित होगा
• छठ पूजा घाट पर बैठने या खड़े रहने की व्यवस्था इस तरह की जाएगी ताकि शारीरिक दूरी बनी रहे। 2 गज की दूरी अनिवार्य रूप से पालन किया जाए और मास्क का उपयोग किया जाए
• छठ घाट के आसपास खाद्य पदार्थ का स्टाल नहीं लगाया जाएगा






आज की अन्य खबरें पढ़ें






किशनगंज :शहर के प्रमुख छठ घाटों पर जांच व टीकाकरण का होगा इंतजाम -डीएम

error: Content is protected !!