किशनगंज :रमीज रजा उर्फ सोनु को आरजेडी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव किया मनोनीत ,कार्यकर्ताओ ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा रमीज रजा उर्फ सोनू को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने से कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है ।

मुंगेर जिला के तारापुर आरजेडी पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रो. खालीद अंसारी, राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम, नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी की मौजूदगी में उनके नाम की घोषणा की गई।

श्री सोनू ने कहा पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्होंने जो जिम्मेदारी दिया है उसका वो निर्वहन करेंगे । रमीज रजा ने कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है कि कन्हैया बाड़ी जैसे सुदूर देहाती क्षेत्र में रहने वाले उनके जैसे छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जवाबदेही सौंपी है।श्री रजा ने पार्टी के सभी नेताओ का आभार व्यक्त किया है ।

प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने पर जिला अध्यक्ष सरवर आलम सहित अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने उन्हें बधाई दी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :रमीज रजा उर्फ सोनु को आरजेडी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव किया मनोनीत ,कार्यकर्ताओ ने दी बधाई

error: Content is protected !!