पंचायत चुनाव :अपराधी किस्म के 22 लोगों पर लगाया गया सीसीए, रोज थाने में देंगे हाजिरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद/कुमार विश्वास

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डीएम यश पाल मीणा ने 22 चिन्हित आरोपियों को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया। नोटिस तामिला होने के बाद भी अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत विरुद्ध आदेश की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक डी. एस. सावलाराम के प्रतिवेदन के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है .सभी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से पंचायत निर्वाचन 2001 के संपन्न होने तक सभी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराएंगे एवं वातावरण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।

किन लोगों पर हुई कार्रवाई :

प्रवीण यादव पिता स्वर्गीय भागीरथ यादव साकिन बेनीपुर थाना रूपौ। रामाशीष यादव पिता स्वर्गीय भट्टू यादव साकिन बेनीपुर थाना रूपौ। प्रहलाद यादव पिता स्वर्गीय भट्टू यादव साकिन बेनीपुर थाना रूपौ। सुनील यादव पिता ब्रह्मदेव यादव ग्राम जिला थाना रूपौ। धीरज कुमार पिता रुदल सिंह सर्किल रेवरा थाना काशीचक शाहपुर। शुभम कुमार पिता दयानंद सिंह साकिन रेवरा थाना काशीचक शाहपुर। दीपक कुमार पिता राम रहीम सिंह साकिन रेवरा काशीचक शाहपुर। रामबरन सिंह पिता स्वर्गीय सरयुग सिंह सकीन केवाली थाना कौवाकोल। मिथिलेश यादव उर्फ मिट्ठू यादव पिता बूंदी यादव शौकीन बड़ी गुल्ली थाना धमौल ओपी। अजीत यादव पिता स्वर्गीय द्वारका यादव लालपुर वर्तमान कौवाकोल बाजार थाना कौवाकोल। केशव यादव पिता के बाल यादव ग्राम मधुरापुर वर्तमान धमनी एवं कौवाकोल जो गायक के पास थाना कौवाकोल पर यह कारवाई की गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

पंचायत चुनाव :अपराधी किस्म के 22 लोगों पर लगाया गया सीसीए, रोज थाने में देंगे हाजिरी

error: Content is protected !!