दिल्ली :राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़ित परिवार की पहचान की उजागर, बीजेपी ने राहुल गांधी पर कारवाई की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी ।परिवार को न्याय का दिलाया भरोसा

राहुल गांधी के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे

दुष्कर्म के आरोप में चार आरोपियों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

देश /डेस्क

दिल्ली में 9 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हुई हत्या के बाद राजनीति तेज हो गई है ।मालूम हो की राहुल गांधी ने आज पीड़ित परिवार से मिल कर न्याय का भरोसा दिलवाया है एवं संवेदना व्यक्त की है ।लेकिन राहुल गांधी द्वारा पीड़ित परिवार का फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया। जिसके बाद बीजेपी ने जम कर निशाना साधा है और सुप्रीम कोर्ट के नियमो का उलंघन बताया है ।






बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकार वार्ता कर कहा की दिल्ली में नांगलराय में जिस प्रकार से एक नन्हीं सी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, हम सब उसकी घोर निंदा करते हैं।कानून व्यवस्था पूरी तरह से सजग होकर इसपर काम कर रही है, 4 से अधिक लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं।उन्होंने कहा की SC कमीशन और जॉइंट सीपी पुलिस भी पीड़िता के घर गए थे।कल राहुल गांधी जी ने ट्वीट किया कि दलित की बेटी हिंदुस्तान की बेटी है। इसमें कोई दो मत नहीं है। उसे न्याय मिलना ही चाहिए।लेकिन क्या राजस्थान की दलित बेटी, छत्तीसगढ़ की दलित बेटी और पंजाब की दलित बेटी, जिसके साथ जघन्य अपराध होता है, क्या ये हिंदुस्तान की बेटियां नहीं हैं? श्री पात्रा ने कहा एनसीआरबी के अनुसार राजस्थान बलात्कार के मामलों में शीर्ष पर है। पिछले 6 महीनों में राजस्थान में बलात्कार के मामलों में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।2020 में राजस्थान में 13,750 केस बलात्कार के हुए।






श्री पात्रा ने कहा गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र में बलात्कार पर हो रही चर्चा पर ये जवाब दिया था कि दलित महिलाएं बलात्कार के झूठे केस दर्ज कराती हैं।उन्होंने कहा विधानसभा के पटल पर उन सारे एनजीओ पर उंगली उठाई गई थी, जो दलित अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ते हैं। श्री पात्रा ने कहा मैं आज भाजपा की ओर से NCPCR से निवेदन करूंगा कि राहुल गांधी द्वारा जिस प्रकार से Section 23 of POCSO act और section 74 of the Juvenile justice care & protection of children act का उल्लंघन किया गया है, NCPCR उसका संज्ञान लें और राहुल गांधी को नोटिस जारी करे।गौरतलब हो की राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर साझा की गई है जो की नियम विरूद्ध है ।वहीं राहुल गांधी जब पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा एवं राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए ।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

दिल्ली :राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़ित परिवार की पहचान की उजागर, बीजेपी ने राहुल गांधी पर कारवाई की मांग की

error: Content is protected !!