TokyoOlympics2020: बैडमिंटन में पी वी सिंधु ने मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम, हॉन्गकॉन्ग की खिलाड़ी को हराकर प्री-क्वार्टर में पहुंचीं

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खेल /डेस्क

टोक्यो ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है.मालूम हो की पीवी सिंधु ने आज ग्रुप जे के अपने दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग की खिलाड़ी एनवाय चुंग के खिलाफ सीधे गेम में 21-9, 21-16 के अंतर से जीत दर्ज की. इस आसान जीत के साथ ही वो प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं।




पीवी सिंधु ने शुरुआत से ही इस मैच में अपना दबदबा बनाए रखा. उनके ताकतवर स्मैश का हॉन्गकॉन्ग की खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था. सिंधु ने 21-9 के अंतर से महज 15 मिनट में आसानी से पहला गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में एनवाय चुंग ने थोड़ा संघर्ष दिखाया और एक समय स्कोर 12-11 तक ले आई. लेकिन अंत में सिंधु के कौशल और शानदार खेल का उनके पास कोई जवाब नहीं था. सिंधु ने 21-16 से दूसरा गेम और मैच अपने नाम कर नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली. प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला मिआ ब्लिकफ़ेल्दट से हो सकता है।उनकी जीत पर खेल प्रेमियों में जश्न का माहौल है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






TokyoOlympics2020: बैडमिंटन में पी वी सिंधु ने मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम, हॉन्गकॉन्ग की खिलाड़ी को हराकर प्री-क्वार्टर में पहुंचीं

error: Content is protected !!