बंगाल :खोरीबाड़ी में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना महामारी (कोविड-19) से बचाव को लेकर आज विभिन्न संगठनों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी जागरूक व जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर भोजन का वितरण कर रहे हैं। वहीं इस महामारी के दौरान रक्त की कमी के चलते लोगों की जान न जाए, इसको लेकर रक्तदान शिविर भी आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को पश्चिम बंग विज्ञान मंच के तत्वाधान में खोरीबाड़ी विज्ञान केंद्र के सहयोग से खोरीबाड़ी क्लब सह पुस्तकालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।






आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच दार्जिलिंग जिला के कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल दे ने किया। इस संबंध में
कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल दे ने बताया कि रक्तदान से न सिर्फ किसी की जान बचती है बल्कि सेहत भी सुधरती है। रक्तदान करने वालों पर कोरोना वायरस का संक्रमण भी जल्दी नहीं फैलता है। वहीं कई गंभीर बीमारियों से बचाव के साथ बीपी जैसे आदि बीमारियों की समस्या भी उत्तपन नहीं होती है।उन्होंने बताया कोरोना वायरस की बीमारी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिले इसके लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।






आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। अगर हर व्यक्ति रक्तदान करें, तो किसी को खून के लिए जरूरत पड़ने पर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस दिन आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 30 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एकत्रित किए गए सभी रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही रक्तदान कर रहे लोगों को रक्तदान का प्रणाम पत्र भी दिया गया। विज्ञान केंद्र सचिव कालाचंद दास , जिला सचिव देवर्षि भट्टाचार्य सहित अन्य मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बंगाल :खोरीबाड़ी में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!