किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने देशी एवम विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

पुलिस द्वारा शराब की तस्करी करने वालो के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है और इसमें पुलिस को सफलता भी हासिल हो रही है। मालूम हो कि बहादुरगंज पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर देशी एवम विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया है।

मामले की जानकारी देते हुए सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष अमर प्रसाद ने बताया कि बिहार में वर्ष 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है एव छापेमारी कर शराब की खेप को जब्त कर शराब के धंधे में संलिप्त तस्करों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने का कार्य लगातार किया जा रहा है।






इसी कड़ी में बीती शाम गुप्त सूचना के आधार पर बमभोला चौक के समीप एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया जहां से ऑफिसर चॉइस 180 एमएल की 07 पाउच एवम एक तस्कर सुजीत बसाक पिता मोहन बसाक बमभोला चौक निवासी एव बखारी बस्ती के समीप आदिवासी टोला में छापामारी अभियान चलाकर 05 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर बबलू मरांडी पिता सोरेन मरांडी साकिन बखारी बस्ती निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने देशी एवम विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में जेल

error: Content is protected !!