नवादा :वोटिंग का वीडियो बनाने से रोका ,तो महिला पुलिसकर्मी से भिड़ गई मतदाता, पीट-पीटकर सिर फोड़ा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा / रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के रोह प्रखंड में आज अंतिम चरण के पंचायत चुनाव हेतु वोटिंग की जा रही है।इस बीच रोह इंटर विद्यालय पर महिला मतदाता और महिला पुलिसकर्मी के बीच झड़प का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें महिला पुलिस कर्मी का सिर में गंभीर चोटें आई है। मौके से कुल 4 महिला मतदाता को हिरासत में लिया गया है।

बताया जाता है कि बूथ पर मोबाइल फोन के द्वारा महिला मतदाता के द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था। उसी के दौरान मना करने पर महिला मतदाता पुलिस कर्मियों से उलझ गई। जिसमें महिला सिपाही का सिर फूट गया।घायल महिला सिपाही सुमन कुमारी का रोह पीएससी में इलाज कराया गया। वहीं चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।वहीं एसपी डीएस सावलाराम ने भी मतदान केंद्रो का जायजा लिया है और उनके द्वारा शांति पूर्ण तरीके से मतदान जारी रहने की बात कही गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा :वोटिंग का वीडियो बनाने से रोका ,तो महिला पुलिसकर्मी से भिड़ गई मतदाता, पीट-पीटकर सिर फोड़ा

error: Content is protected !!