Exclusive News :किशनगंज उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता,तीन ट्रक शराब और स्प्रिट जप्त,चार लोग गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

असम से वैशाली ले जाया जा रहा था शराब

किशनगंज/अब्दुल करीम

किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोहरमारी गांव के समीप गुप्त सूचना के आधार पर तीन ट्रको में छापेमारी कर भारी मात्रा में स्प्रीड और विदेशी शराब को जब्त किया है,साथ ही चार आरोपियों को धरदबोचा है ।जबकि दो अन्य आरोपी उत्पाद विभाग के अधिकारी को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामियाब रहे है ।

गिरफ्तार ट्रक चालक

वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

शराब से लदी स्प्रीड और विदेशी शराब को असम के दिनहाटा से तस्करी कर बिहार के अलग अलग जिले बैशाली और गोपालगंज पहुचाना था ।गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि उन्होंने असम के दिनहाटा से स्प्रीड और विदेशी शराब को अपने ट्रक में लादा था,और नकुल दास नामक व्यक्ति ने शराब से लदी ट्रक को गोपालगंज पहुचाने को कहा था।

वही मामले की पुष्टि कर उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने कहा कि तीन ट्रक में लदी शराब और स्प्रीड के साथ चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ट्रक चालक पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के दो आरोपी, समस्तीपुर के एक और बैशाली जिले के एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। सभी लोगो से पूछताछ की जा रही है।उन्होंने कहा कि जब्त ट्रक और गिरफ्तार चार चालकों को कोचाधामन पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। श्री अंसारी ने कहा की ट्रक में कितनी शराब है उसकी गिनती की जा रही है ।उत्पाद विभाग जप्ती के बाद अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…











Exclusive News :किशनगंज उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता,तीन ट्रक शराब और स्प्रिट जप्त,चार लोग गिरफ्तार

error: Content is protected !!