देश : कोरोना के 1.32 लाख नए मरीज मिले ,3207 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में COVID19 के 1,32,788 नए मरीज मिले है।जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,83,07,832 पहुंच चुकी है। वहीं 3,207 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,35,102 हो गई है।

मालूम हो कि बीते 24 घंटे में 2,31,456 लोग ठीक हुए है ।जिसके बाद बीमारी से कुल ठीक होने वाले की संख्या 2,61,79,085 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,93,645 है।






स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,85,46,667 हो गया है।

आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,00,57,330 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,19,773 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

देश : कोरोना के 1.32 लाख नए मरीज मिले ,3207 की हुई मौत

error: Content is protected !!